Tuesday, 9 May 2017

आजीविका मिशन के तहत कौशल प्रशिक्षण और रोजगार देने पर विशेष जोर : मुख्य सचिव की अध्यक्षता में शहरी आजीविका मिशन की बैठक

रायपुर, 9 मई 2017

मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में राज्य शहरी विकास अभिकरण की दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई। मुख्य सचिव ने बैठक में मिशन के तहत अधिक से अधिक लोगों को कौशल प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार से जोड़ने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने राजधानी रायपुर के बुढ़ातालाब के पास बने महिला समृद्धि बाजार को महिला स्वसहायता समूह को देने को कहा ताकि वे वहां अपने उत्पादों का बिक्री कर सकें। इसी तरह घड़ी चौक के पास महंत घासीदास संग्रहालय पारिसर में खाली जगह को भी महिला स्वसहायता समूहों को उपलब्ध काराने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। श्री ढांड ने कहा कि आजीविका मिशन के तहत स्वरोजगार की काफी संभावनाएं है, इसके लिए सक्रियता से काम करने की जरूरत है। उन्होंने बैठक में उपस्थित रायपुर और महासमुंद की महिला स्वसहायता समूहों की प्रतिनिधियों से उनके समूह की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली।
    बैठक में नगरीय प्रशासन विभाग के विशेष सचिव डॉ. रोहित यादव ने प्रस्तुतिकरण के जरिए राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन द्वारा संचालित योजनाओं और उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मिशन के तहत पिछले वित्तीय वर्ष 2016-17 में 7187 समूहों का गठन किया गया। इनमें सदस्यों की कुल संख्या 83 हजार 362 थी। समूहों को बैंक लिंकिग के माध्यम से 10 करोड़ 14 लाख रूपए की ऋण दी गयी। मिशन के तहत ग्रुप में पांच करोड़ 59 लाख रूपए ऋण और व्यक्तिगत 42 करोड़ 24 लाख रूपए ऋण दिए गए। डॉ. यादव ने बताया कि मिशन के तहत पिछले वित्तीय वर्ष 2016-17 में 18 हजार 443 लोगों को प्रशिक्षण दिया गया और पांच हजार 858 लोगों को प्लेसमेंट के जरिए रोजगार दिया गया। बैठक में अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री एम.के. राउत, प्रमुख सचिव श्रम श्री आर.पी. मण्डल, प्रमुख सचिव वित्त श्री अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा श्रीमती रेणु पिल्ले, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्री सुब्रत साहू, सचिव आबकारी श्री अशोक अग्रवाल, सचिव उद्योग श्री आशीष भट्ट, सचिव महिला एवं बाल विकास डॉ. एम.गीता, सचिव सहकारिता श्री डी.डी. सिंह, सचिव आवास एवं पर्यावरण श्री संजय शुक्ला सहित विभिन्न बैंकों के मुख्य प्रबंधक एवं स्वसहायता समूहों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
 क्रमांक-647/काशी

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...