रायपुर 09 मई 2017
छत्तीसगढ़
की राजधानी रायपुर स्थित पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के 23 वें
दीक्षांत समारोह में आज 52 हजार 937 छात्र-छात्राओं को विभिन्न विषयों में
उपाधियां प्रदान करने की घोषण की गयी । राष्ट्रगान और विश्वविद्यालय के कुल
गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। प्रदेश के विश्वविद्यालयों के
कुलाधिपति श्री बलरामजी दास टंडन की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में
प्रतीक स्वरूप अनेक छात्र-छात्राओं को उपाधियां दी गयी। मुख्य अतिथि के रूप
में देश के प्रसिद्ध जैव वैज्ञानिक, पद्म भूषण सम्मानित प्रोफेसर आशीष
दत्ता ने दीक्षांत भाषण दिया। अति विशिष्ट अतिथि की आसंदी से मुख्यमंत्री
डॉ. रमन सिंह ने और विशिष्ट अतिथि की आसंदी से छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा
मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने समारोह को सम्बोधित किया। कृषि मंत्री
श्री बृजमोहन अग्रवाल और लोकसभा सांसद श्री रमेश बैस शामिल हुए।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एस.के.पाण्डेय ने सभी अतिथियों का स्वागत
किया। अध्यक्षीय आसंदी से राज्यपाल श्री टंडन ने भी समारोह को सम्बोधित
किया। इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि प्रोफेसर आशीष दत्ता को डॉक्टर ऑफ
साइंस (डी.एस-सी.) की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। दीक्षांत समारोह
में विश्वविद्यालय के 120 शोध छात्र-छात्राओं को पी-एच.डी. की उपाधि देने
का ऐलान किया गया। इनके अलावा 66 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक से सम्मानित
किया गया।
क्रमांक- 643/स्वराज्य