नगरीय प्रशासन मंत्री ने दिए तत्परता से तैयारी के निर्देश
रायपुर, 9 मई 2017
नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अमर अग्रवाल ने आज यहां स्वच्छ भरत मिशन अंतर्गत मिशन क्लीन सिटी तथा सम-सामयिक विषयों पर एक दिवसीय कार्यशला का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया । कार्यशाला में प्रदेश के नगरनिगमों के महापौर तथा आयुक्त, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के अध्यक्ष और मुख्य नगर पालिका अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी शामिल हुए।
श्री अमर अग्रवाल ने 32 नगरीय निकायों को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) घोषित होने पर सम्मानित किया। इनमें तीन नगर निगम- राजनांदगांव, धमतरी भिलाई-चरौदा, तीन नगर पालिका मंुगेली दीपिका, बलौदाबाजार और नारायणपुर सहित 26 नगर पंचायतें शामिल हैं । श्री अग्रवाल ने कहा-प्रदेश में विद्युत ऊर्जा की खपत एवं मासिक विद्युत व्यय में कमी लाने के उद्देश्य से समस्त नगरीय निकायों में राज्य प्रवर्तित पंडित दीनदयाल उपाध्याय एल.ई.डी पथ-प्रकाश योजना लागू की जाएगी। उन्होंने इसके लिए अधिकारियों को तत्परता से तैयारी करने के निर्देश दिए। इस योजना के अंतर्गत समस्त नगरीय निकायों में सड़क प्रकाश व्यवस्था हेतु लगाई गई पराम्परागत लाईटों को एलईडी लाईट में परिवर्तित किया जाएगा। इससे नगरीय निकायों की मासिक विद्युत खपत में अपेक्षाकृत उल्लेखनीय कमी होना संभावित है।
श्री अमर अग्रवाल ने 32 नगरीय निकायों को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) घोषित होने पर सम्मानित किया। इनमें तीन नगर निगम- राजनांदगांव, धमतरी भिलाई-चरौदा, तीन नगर पालिका मंुगेली दीपिका, बलौदाबाजार और नारायणपुर सहित 26 नगर पंचायतें शामिल हैं । श्री अग्रवाल ने कहा-प्रदेश में विद्युत ऊर्जा की खपत एवं मासिक विद्युत व्यय में कमी लाने के उद्देश्य से समस्त नगरीय निकायों में राज्य प्रवर्तित पंडित दीनदयाल उपाध्याय एल.ई.डी पथ-प्रकाश योजना लागू की जाएगी। उन्होंने इसके लिए अधिकारियों को तत्परता से तैयारी करने के निर्देश दिए। इस योजना के अंतर्गत समस्त नगरीय निकायों में सड़क प्रकाश व्यवस्था हेतु लगाई गई पराम्परागत लाईटों को एलईडी लाईट में परिवर्तित किया जाएगा। इससे नगरीय निकायों की मासिक विद्युत खपत में अपेक्षाकृत उल्लेखनीय कमी होना संभावित है।
नगरीय प्रशासन मंत्री ने इस अवसर पर राज्य प्रवर्तित पंडित दीनदयाल उपाध्याय एल.ई.डी पथ-प्रकाश योजना की दिशा -निर्देश पम्पलैट और वृतचित्र का विमोचन किया । उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा बहुत सी योजनायें प्रारंभ की गयी है। उन्होंने कहा कि पहले हमारा जो काम था, उससे कई गुना आज नगर निकायों की जिम्मेदारी और बड़ गयी है। प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी का संकल्प स्वचछ भारत सबके लिए आवास आदि जनहितकारी योजनाओं के कारण निकायों की जबावदारी बहुत बड़ गयी है। उन्होंने कहा कि आज क्लीन सिटी पर बात की आप सबे के विचार-सुझाव मिलने का अवसर मिला है। आप सबकी भावनाओं से अवगत हुआ । उन्होंने आव्हान किया कि अगर आप साफ-सफाई ठीक से करादें तो जनता में कोई असंतोष नहीं होगा । जनता आपके कार्यो की सराहना करेंगी । ओडीएफ उसका एक हिस्सा है।
श्री अमर अग्रवाल ने कहा कि इस वर्ष के अन्त तक सभी 168 नगरीय निकायों को ओ.डी.एफ करने का हमारा प्रयास होना चाहिए । उन्होंने अम्बिकापुर के महापौर और वहां के पार्षदों, अधिकारियों तथा नागरिकों की तारीफ करते हुए कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में दो लाख की कम आबादी बाले शहर में देश में सर्वोच्च स्थान मिला । यह हम सभी के लिए गौरव की बात है। यह आप सभी की मेहनत का फल है। स्वच्छता पर अम्बिकापुर मॉडल सफल हुआ । इसे पूरे छत्तीसगढ़ में अपनाया जाना चहिए । प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कचरे से धन बनाने का जो आव्हान किया है, अम्बिकापुर नगर निगम में उसे सही साबित कर एक अच्छा उदाहरण पेश किया है। हमारा लक्ष्य हर घर तक नल और शुद्ध जल पहुंचाना है। इसके लिए हमने बजट प्रावधान किया है। हम इस कार्य को जल्दी पूरा कर पाएंगे। आज की खुली चर्चा में कई अच्छे सुझाव और विचार आएं है। उन पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। विभिन्न नगरीय निकायों के महापौरों ने अपना-अपना प्रस्तुतिकरण दिया। कार्यशाला में नगरीय प्रशासन विभाग की संसदीय सचिव श्रीमती सुनीति राठिया, विशेष सचिव डॉ. रोहित यादव, संचालक नगरीय विकास श्री निरंजन दास और अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।
क्रमांक-650/पाराशर