भारत माता चौक में लालकिला के आकार को स्वरूप देते हुए भारत माता की प्रतिमा की होगी स्थापना
अन्तर्राष्ट्रीय तरणताल परिसर में सवा करोड़ के जिम भवन का हो रहा निर्माण
अन्तर्राष्ट्रीय तरणताल परिसर में सवा करोड़ के जिम भवन का हो रहा निर्माण
रायपुर 09 मई 2017
लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत ने आज सवेरे सात बजे से राजधानी रायपुर के रामनगर और गुढ़ियारी क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने वहां जनसुविधा के विस्तार और सुगम यातायात के लिए रामनगर रेल्वे क्रासिंग के पास रेल्वे अण्डर ब्रिज बनाने शीघ्र प्रस्ताव देने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने लोक निर्माण विभाग (पुल) के मुख्य अभियंता को मौके का मुआयना कर सर्वे की कार्रवाई शीघ्रता से करने के लिए निर्देशित किया। यह रेल्वे अण्डर ब्रिज तेलघानी नाका चौक के आगे भैसथान रोड के तिराहा से रामनगर के कबीर चौक के बीच बनाया जाएगा। इसके निर्माण से शहर के सघन यातायात वाले क्षेत्र में लोगों को आवागमन के लिए अच्छी सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।
इससे पहले लोक निर्माण मंत्री श्री मूणत ने राजधानी के जी.ई. रोड स्थित अन्तर्राष्ट्रीय तरणताल का भ्रमण किया और वहां परिसर में निर्माणाधीन जिम भवन की प्रगति की जानकारी ली। जिम भवन का निर्माण एक करोड़ 25 लाख 89 हजार रूपए की स्वीकृत राशि से कराया जा रहा है। यह राशि नगरीय विकास विभाग के अधोसंरचना मद के अन्तर्गत स्वीकृत है। वर्तमान में जिम भवन के निर्माण का लगभग 25 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने जिम भवन के चारों ओर पेड़ लगाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया।
श्री मूणत ने आगे भारत माता चौक-गुढ़ियारी का भ्रमण किया और वहां चौक के सौन्दर्यीकरण कार्य को गति देते हुए 30 जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। चौक में लालकिला के आकार को स्वरूप देते हुए वहां भारत माता की प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। इस दौरान श्री मूणत ने राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी से गोंदवारा रोड़ और गुढ़ियारी से आमापारा रोड़ के फोरलेन में हो रहे उन्नयन तथा चौड़ीकरण कार्य का भी जायजा लिया। इनमें से 3.5 किलोमीटर लम्बाई वाले गोंदवारा से गुढ़ियारी मार्ग के लिए 27 करोड़ 74 लाख रूपए और 3.5 किलोमीटर लम्बाई वाले गुढ़ियारी से आमापारा रोड के लिए छह करोड़ 70 लाख रूपए की राशि स्वीकृत है। उन्होंने दोनों मार्गों के निर्माण कार्य को गुणवत्ता सहित शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री रजत बंसल और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
इससे पहले लोक निर्माण मंत्री श्री मूणत ने राजधानी के जी.ई. रोड स्थित अन्तर्राष्ट्रीय तरणताल का भ्रमण किया और वहां परिसर में निर्माणाधीन जिम भवन की प्रगति की जानकारी ली। जिम भवन का निर्माण एक करोड़ 25 लाख 89 हजार रूपए की स्वीकृत राशि से कराया जा रहा है। यह राशि नगरीय विकास विभाग के अधोसंरचना मद के अन्तर्गत स्वीकृत है। वर्तमान में जिम भवन के निर्माण का लगभग 25 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने जिम भवन के चारों ओर पेड़ लगाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया।
श्री मूणत ने आगे भारत माता चौक-गुढ़ियारी का भ्रमण किया और वहां चौक के सौन्दर्यीकरण कार्य को गति देते हुए 30 जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। चौक में लालकिला के आकार को स्वरूप देते हुए वहां भारत माता की प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। इस दौरान श्री मूणत ने राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी से गोंदवारा रोड़ और गुढ़ियारी से आमापारा रोड़ के फोरलेन में हो रहे उन्नयन तथा चौड़ीकरण कार्य का भी जायजा लिया। इनमें से 3.5 किलोमीटर लम्बाई वाले गोंदवारा से गुढ़ियारी मार्ग के लिए 27 करोड़ 74 लाख रूपए और 3.5 किलोमीटर लम्बाई वाले गुढ़ियारी से आमापारा रोड के लिए छह करोड़ 70 लाख रूपए की राशि स्वीकृत है। उन्होंने दोनों मार्गों के निर्माण कार्य को गुणवत्ता सहित शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री रजत बंसल और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
क्रमांक-640/प्रेमलाल