Tuesday, 9 May 2017

बायलर अटेंडेंट परीक्षा में 222 परीक्षार्थी सफल: रोजगार और पदोन्नति के मिलेंगे अच्छे अवसर

रायपुर 09 मई 2017
वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के अधीन वाष्प यंत्र निरीक्षकालय द्वारा आयोजित बायलर अटेंडेंट की परीक्षा में शामिल 507 आवेदकों में से 222 आवेदकों ने सफलता हासिल की है। प्रथम एवं द्धितीय श्रेणी बायलर अटेंडेंट परीक्षा का आयोजन दो से छह मई तक ए.सी.सी.टी.आई ट्रेनिंग सेंटर, जामुल दुर्ग में किया गया। बायलर अटेंडेंट परीक्षा में निर्धारित शैक्षणिक योग्यता और अनुभव पूरा करने वाले एवं बायलरों में कार्यरत ऑपरेटरों को शामिल किया जाता है। परीक्षा में सफल आवेदकांे को विभाग द्वारा प्रथम श्रेणी एवं द्वितीय श्रेणी बायलर अटेंडेंट का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है। परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद बायलर अटेंडेंट को रोजगार और पदोन्नति का अवसर मिलता है। प्रत्येक वर्ष नियमित रूप से बायलर अटेंडेंट परीक्षा आयोजित करने में छत्तीसगढ़ देश का अग्रणी राज्य है। 
क्रमांक-641/सीएल

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...