Tuesday, 9 May 2017

कृषि मंत्री श्री अग्रवाल पहुंचे मठपुरैना के समाधान शिविर में : आवेदनों का निराकरण तत्परता से करने के दिए निर्देश

रायपुर 08 मई 2017

कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज लोक सुराज अभियान के तहत रायपुर नगर निगम अंतर्गत मठपुरैना में आयोजित समाधान शिविर में विभिन्न विभागों को एक-डेढ़ महीने पहले से मिले आवेदनों के निराकरण नहीं होने पर अप्रसन्नता जताई । श्री अग्रवाल ने जिला प्रशासन और नगर निगम रायपुर के वरिष्ठ अधिकारियों को इस मामले की तत्काल जांच कर रिपोर्ट देने तथा इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
श्री अग्रवाल दोपहर बाद समाधान शिविर में पहुंचकर सबसे पहले विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। इसके बाद लोक सुराज अभियान के तहत विभिन्न विभागों को प्राप्त मांगों और शिकायतों से संबंधित आवेदनों के निराकरण की समीक्षा शुरू की। मठपुरैना समाधान शिविर में रायपुर नगर निगम के नौ वार्डों के आवेदनों की समीक्षा की गई । श्री अग्रवाल ने खाद्य विभाग को इन वार्डों के निवासियों से प्राप्त आवेदनों के बड़ी संख्या में लंबित होने पर सबसे पहले जिला प्रशासन और नगर निगम के खाद्य विभाग के अधिकारियों को तलब किया। अधिकारियों ने बताया कि सभी आवेदन राशनकार्ड में नाम जोड़ने तथा नया राशन कार्ड बनाने के संबंध में हैं। कृषि मंत्री ने खाद्य विभाग के अधिकारियों को राशन कार्ड बनाने या राशनकार्ड में नाम जोड़ने के आवेदनों की चेकलिस्ट बनाने के निर्देश दिए। नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि राशनकार्ड से संबंधित आवेदनों को खाद्य विभाग को भेजते समय आवेदनों में पूरा विवरण दर्शाया जाना चाहिए। नगर निगम से अनुमोदन के आधार पर ही राशनकार्ड बनाए जाते हैं। श्री अग्रवाल ने खाद्य विभाग से संबंधित आवेदनों का 30 मई तक निराकरण कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए।
श्री अग्रवाल ने श्रमिकों के कार्ड बनाए जाने की धीमी प्रगति पर भी असंतोष व्यक्त किया। श्रम विभाग के अंतर्गत 7860 आवेदन आने की जानकारी दी गई है। जिला प्रशासन के श्रम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आवेदनों पर कार्रवाई करते हुए श्रमिक कार्ड बनाने कार्य चल रहा है। श्री अग्रवाल ने अधिकारियों से कहा कि चाईस सेंटरों के माध्यम से श्रमिक कार्ड बनाने आवेदन लिए जा रहे हैं। कार्ड बनने के बाद इनका वितरण भी चाईस सेंटरों के माध्यम से होना चाहिए। श्री अग्रवाल ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि श्रमिक कार्ड बनाने के आवेदनों में समस्त जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद श्रम विभाग को भेजे जाएं।
कृषि मंत्री ने निराश्रित पेंशन के आवेदनों के निराकरण की जानकारी भी अधिकारियों से ली। कृषि मंत्री के पूछने पर अधिकारियों ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृति से संबंधित 300 आवेदनों का निराकरण हो चुका है। श्री अग्रवाल ने कहा कि इन हितग्राहियों को पेंशन भुगतान के लिए खाता खुलवाने की कार्रवाई अविलंब की जाए। शिविर में भैरवनगर और परशुराम नगर के निवासियों ने पेयजल की आपूर्ति नहीं होने की शिकायत की। कृषि मंत्री ने इसके लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से सवाल किया। उन्होंने तत्काल पाईप लाईन बिछाकर पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कुशालपुर और लाखेनगर की टंकियों को पूरी तरह नहीं भरने की जानकारी मिलने पर अधिकारियों से पूछताछ की। अधिकारियों ने बताया कि इन टंकियों से निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप पानी सप्लाई करने पाईप लाईन बिछाने का काम चल रहा है। श्री अग्रवाल ने इस स्थिति पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि गर्मी के मौसम में लोगों को पीने का पानी उपलब्ध कराने पाईप लाईन बिछाने का काम जल्द से जल्द पूरा होना चाहिए।
शिविर में रायपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री रमेश ठाकुर, छत्तीसगढ़ भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के उपाध्यक्ष श्री सुभाष तिवारी, जोन छह अध्यक्ष श्री सालिक सिंह ठाकुर, पार्षद श्री सतनाम सिंह पनाग, पार्षद श्री मनोज वर्मा, पार्षद श्री शमीम अख्तर सहित सर्वश्री विजय अग्रवाल, चूड़ामणि निर्मलकर और अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 
क्रमांक-649/राजेश

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...