रायपुर, 22 जून 2017
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कल 23 जून को प्रसिद्ध शिक्षाविद, चिंतक और आजाद भारत के प्रथम उद्योग मंत्री स्वर्गीय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य तिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। डॉ. सिंह ने कहा है कि स्वर्गीय डॉ. मुखर्जी ने जम्मू कश्मीर को भारत का अविभाज्य अंग बनाए रखने के लिए जनआंदोलन का नेतृत्व किया और अपने प्राणों की आहुति दे दी। उनका जन्म 06 जुलाई 1901 में कोलकाता में हुआ था। उनके पिता श्री आशुतोष मुखर्जी भी अपने जमाने के प्रतिष्ठित शिक्षाविद थे। स्वर्गीय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी 1926 में इंग्लैंड से बैरिस्टर बनकर भारत लौटे। वे सिर्फ 33 साल की युवा अवस्था में कोलकाता विश्वविद्यालय के कुलपति बने। एक प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक और शिक्षाविद के रूप में उन्हें देश भर में ख्याति मिली।
क्रमांक-1287/स्वराज्य