रायपुर, 22 जून 2017
मुख्य सचिव
श्री विवेक ढांड से आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में भारत (कोलकाता)
स्थित ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर श्री ब्रूस बकनेल ने सौजन्य मुलाकात की।
इस अवसर पर मुख्य सचिव ने श्री बकनेल का स्वागत करते हुए उन्हें प्रतीक
चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर संचालक वाणिज्य एवं उद्योग श्रीमती अलरमेलमंगई
डी भी उपस्थित थी।
क्रमांक-1286/सुदेश