Thursday, 22 June 2017

कृषि मंत्री श्री अग्रवाल से मिले ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर

रायपुर, 22 जून 2017
 
 छत्तीसगढ़ के कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल से आज यहां उनके निवास पर भारत स्थित ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर श्री बू्रस बकनेल ने मुलाकात की। कृषि मंत्री श्री अग्रवाल ने इस मुलाकात के दौरान श्री बकनेल को छत्तीसगढ़ में विगत तेरह साल में कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन और मछलीपालन के क्षेत्र में हुए उल्लेखनीय विकास के बारे में बताया।
    कृषि मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि हाल के वर्षो में छत्तीसगढ़ ने चावल उत्पादन के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किया है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई नई योजनाएं शुरू की है। प्रदेश में सिंचाई का रकबा बढ़ाने में भी प्रदेश सरकार को अच्छी सफलता मिली है। उन्होंने बताया कि किसानों को उद्यानिकी फसलों तथा दलहनी और तिलहनी फसलों की खेती के लिए प्रोत्साहित करने विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। श्री अग्रवाल ने बताया कि मछली बीज और मछली उत्पादन के मामले में छत्तीसगढ़ अब देश में पांचवे स्थान पर पहुंच गया है। श्री अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ के किसानों की रूचि अब तेजी से फल-फूलों और सब्जियों की खेती की ओर बढ़ी है। उद्यानिकी फसलों के रकबे में विगत तेरह साल में 312 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। इसके साथ ही उत्पादन भी बहुत तेजी से बढ़ा है। श्री अग्रवाल ने बताया कि केन्द्र सरकार के नीति आयोग ने पशुधन विकास विभाग द्वारा भेड़-बकरी प्रजाति में प्लैग महामारी (पीपीआर) के नियंत्रण के लिए चलाए गए टीकाकरण अभियान को देश में पशुधन विकास की सर्वश्रेष्ठ गतिविधि बताया है।  
क्रमांक-1279/राजेश


प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...