रायपुर, 07 जून 2017
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री अजय चन्द्राकर से आज यहां उनके निवास में ग्राम सेमरा (विकासखण्ड कुरूद)के युवाओं की संस्था ‘वन्डर ग्रुप’ के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। संस्था के अध्यक्ष श्री मोतीलाल विश्वकर्मा ने श्री चन्द्राकर को बताया कि उनकी समिति का पंजीयन हो चुका है। समिति द्वारा लोगों के लर्निंग लाइसेंस बनाने के लिए परिवहन विभाग के सहयोग से शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में लगभग 225 लोगों का लर्निंग लाइसेंस बनाया गया। श्री चन्द्राकर ने संस्था के सदस्यों को शुभकामनाएं दी। संस्था के सदस्यों ने इस दौरान श्री चन्द्राकर को पौधा भेंट किए। प्रतिनिधिमंडल में सर्वश्री विनोद सोनकर, विरेन्द्र वरके, गिरिश सिन्हा और श्री एम.के. सार्वा सहित अन्य सदस्य शामिल थे।
क्रमांक-1047/ओम