Wednesday, 7 June 2017

मोदी सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर पांच दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन : मुख्यमंत्री ने किया छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ

रायपुर 7 जून 2017

मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने आज सवेरे यहाँ टाउन हॉल में पांच दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया। यह प्रदर्शनी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के तीन वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने और चौथे वर्ष में प्रवेश पर आयोजित की गई है। इसका आयोजन केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के विज्ञापन और दृश्य प्रचार निदेशालय द्वारा किया गया है।
प्रदर्शनी में आकर्षक चित्रों के माध्यम से केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों को दर्शाया गया है। ‘साथ है विश्वास है, हो रहा विकास है’ शीर्षक से आयोजित प्रदर्शनी 7 से 11 जून तक प्रतिदिन सवेरे 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक आम जनता के लिए खुली रहेगी। इस अवसर पर लोक सभा सांसद श्री रमेश बैस और नगर निगम रायपुर के सभापति श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित थे। 


    प्रदर्शनी में जन-धन योजना, कृषि क्षेत्र की योजना, डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर, नोट बंदी, वैश्विक पटल पर हिंदुस्तान का बढ़ता नाम, नई ट्रेनों का लोकार्पण, कश्मीर की नई सुरंग, महिला सशक्तिकरण, युवा शक्ति, मोबाइल मेरा बटुआ आदि योजनाओं की जानकारी चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित की गई है । दो एल. ई. डी. स्क्रीन पर लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रतिदिन शाम 7 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार केन्द्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के हर संभव प्रयास करेगी। छोटी-छोटी योजनाओं का लाभ गांव, गरीब और किसानों को मिल रहा है। प्रधानमंत्री के निर्णयों से देश आगे बढ़ रहा है। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रदर्शनी अधिकारी श्री शैलेष फाये सहित सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के रायपुर स्थित कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।


क्रमांक-1049 /सोलंकी

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...