रायपुर 7 जून 2017
मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने आज सवेरे यहाँ टाउन हॉल में पांच दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया। यह प्रदर्शनी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के तीन वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने और चौथे वर्ष में प्रवेश पर आयोजित की गई है। इसका आयोजन केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के विज्ञापन और दृश्य प्रचार निदेशालय द्वारा किया गया है।
प्रदर्शनी में आकर्षक चित्रों के माध्यम से केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों को दर्शाया गया है। ‘साथ है विश्वास है, हो रहा विकास है’ शीर्षक से आयोजित प्रदर्शनी 7 से 11 जून तक प्रतिदिन सवेरे 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक आम जनता के लिए खुली रहेगी। इस अवसर पर लोक सभा सांसद श्री रमेश बैस और नगर निगम रायपुर के सभापति श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित थे।
प्रदर्शनी में आकर्षक चित्रों के माध्यम से केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों को दर्शाया गया है। ‘साथ है विश्वास है, हो रहा विकास है’ शीर्षक से आयोजित प्रदर्शनी 7 से 11 जून तक प्रतिदिन सवेरे 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक आम जनता के लिए खुली रहेगी। इस अवसर पर लोक सभा सांसद श्री रमेश बैस और नगर निगम रायपुर के सभापति श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित थे।
क्रमांक-1049 /सोलंकी