रायपुर, 07 जून 2017
केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य को वर्ष 2015-16 के अंतर्गत आर-सेटी एक्सलेंस आवार्ड का प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया है। नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आज आयोजित आर-सेटी दिवस में यह पुरस्कार केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा प्रदान किया गया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन की ओर से संयुक्त आयुक्त श्री बी.पी. तिर्की ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य के अठारह जिलों में (ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान) आर-सेटी केन्द्र स्थापित हैं, जहां अठारह से पैंतालीस वर्ष आयु के बेरोजगार युवाओं को स्व-रोजगार के लिए जिलों के नोडल बैंक से प्रशिक्षण दिए जाते है। इस अवसर पर राज्य शासन के आर-सेटी राज्य संचालक श्री आर.डी. बोरकर भी उपस्थित थे।
क्रमांक-1055/ओम