Wednesday, 7 June 2017

रायपुर : समाज कल्याण विभाग के प्रयासों से स्वैच्छिक संस्थाओं के समस्त लंबित अनुदान प्रस्ताव स्वीकृत

रायपुर, 07 जून 2017

समाज कल्याण विभाग के प्रयासों से स्वैच्छिक संस्थाओं के लंबित समस्त अनुदान स्वीकृत हो गए हैं। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दीनदयाल पुनर्वास योजना के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के शिक्षण-प्रशिक्षण एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण हेतु स्वैच्छिक संस्थाओं को अनुदान दिया जाता है। प्रदेश में सचिव समाज कल्याण विभाग की अध्यक्षता में गठित अनुशंसा समिति द्वारा अनुदान प्रकरणों की अनुशंसा कर भारत सरकार को अनुदान स्वीकृति के लिए भेजा जाता है। प्रदेश के स्वैच्छिक संस्थाओं के वित्तीय वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 से लंबित अनुदान प्रकरणों के संबंध में सचिव समाज कल्याण श्री सोनमणि बोरा द्वारा भारत सरकार स्तर पर सचिव स्तरीय बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की गई थी, जिसके फलस्वरूप भारत सरकार द्वारा सात स्वैच्छिक संस्थाओं को 17 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। इन संस्थाएं में आकांक्षा लायंस मानसिक विकलांग स्कूल रायपुर को वर्ष 2015-16 की प्रथम किश्त की राशि तीन लाख 40 हजार 370 रूपए तथा द्वितीय किश्त की राशि तीन लाख 370 रूपए, अंकुर मानसिक विकलांग स्कूल कोरबा को वर्ष 2015-16 की एक लाख 94 हजार 894 रूपए दूसरी व अंतिम किश्त, सरगुजा के ज्ञानोदय एसोसिएशन व्ही.टी.सी. को वर्ष 2015-16 की दो लाख 80 हजार 980 रूपए की प्रथम किश्त, ज्ञानोदय एसोसिएशन सरगुजा के श्रवण बाधितार्थ स्पेशल स्कूल को वर्ष 2014-15 की तृतीय व अंतिम किश्त चार लाख 68 हजार 945 रूपए, भिलाई के प्रयास श्रवण विकलांग संस्थान को वर्ष 2014-15 की प्रथम किश्त की राशि एक लाख 55 हजार 375 रूपए, वर्ष 2014-15 की द्वितीय व अंतिम किश्त की राशि एक लाख 53 हजार 542 रूपए, कोरिया के नेत्रहीन विकलांग शिक्षण प्रशिक्षण समिति को वर्ष 2014-15 की दूसरी व अंतिम किश्त 92 हजार 334 रूपए, निःशक्तजन कल्याण सेवा समिति जांजगीर-चांपा को वर्ष 2015-16 की प्रथम किश्त की राशि तीन लाख 76 हजार 323 रूपए तथा द्वितीय व अंतिम किश्त की राशि दो लाख 30 हजार 338 रूपए, श्रवण मूक विकलांग अभिभावक संघ रायपुर को वर्ष 2015-16 की प्रथम किश्त की राशि दो लाख 34 हजार 592 रूपए स्वीकृत की गई। 

क्रमांक-1046/चित्ररेखा

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...