रायपुर 07 जून 2017
छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा वर्ष 2016-17 में प्रदेश के निर्माणी श्रमिकों के एक लाख 18 हजार 670 बच्चों को छात्रवृत्ति दी गई है। मंडल द्वारा छात्रवृत्ति देने के लिये 11 करोड़ 57 लाख 88 हजार रूपये खर्च किया गया है। छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा भवन तथा अन्य सन्निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों के बच्चों को नौनिहाल छात्रवृत्ति सहायता योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत कक्षा पहली से लेकर स्नातकोत्तर तक के छात्रों को एक हजार रूपये से 10 हजार रूपये तक प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति दी जाती है ।
क्रमांक-1050/ सी.एल.