Wednesday, 7 June 2017

घर की छत पर जैविक तरीके से उद्यानिकी फसलों की सफल खेती: श्रीमती पुष्पा साहू को मिला उद्यान रत्न अवार्ड-2017


कृषि मंत्री श्री अग्रवाल ने दी बधाई
रायपुर, 07 जून 2017
कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने घर की छत पर जैविक तरीके से फल-फूलों, सब्जियों के साथ-साथ औषधीय और मसालादार फसलों की सफल खेती करने वाली रायपुर की गृहिणी श्रीमती पुष्पा साहू को उद्यानरत्न अवार्ड 2017 मिलने पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री श्री पुरूषोत्तम रूपाला ने पिछले सप्ताह गुजरात के जूनागढ़ कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी के समापन समारोह में श्रीमती साहू को यह सम्मान दिया। सम्मान स्वर्गीय अमित सिंह मेमोरियल फाउंडेशन नई दिल्ली की ओर से दिया गया। श्रीमती पुष्पा साहू ने संगोष्ठी के दौरान रूफ टॉप ऑरगेनिक फार्मिंग: इनोवेशन एप्रोच फार अर्बन एण्ड पेरी अर्बन एरियाज विषय पर प्रेजेन्टेशन भी दिया। उल्लेखनीय है कि श्रीमती साहू को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद पूसा नई दिल्ली द्वारा इनोवेटिव फार्मस अवार्ड 2017 से सम्मानित किया जा चुका है।

    क्रमांक-1054/राजेश

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...