रायपुर, 07 जून 2017
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज अपरान्ह मध्यप्रदेश के जिला मुख्यालय बालाघाट के नजदीक ग्राम खैरी में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के फलस्वरूप कई मजदूरों की आकस्मिक मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। डॉ. सिंह ने दिवंगतों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है। उन्होंने घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। डॉ. रमन सिंह ने इस हादसे की गंभीरता को देखते हुए छत्तीसगढ़ में इस प्रकार के जोखिम वाले उद्योगों में मानव जीवन की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की जरूरत पर बल दिया है और अधिकारियों से कहा है कि वे राज्य में संचालित उन फैक्ट्रियों पर निगाह रखें, जिनमें बारूद या अन्य विस्फोटकों का इस्तेमाल होता है। डॉ. सिंह ने इस प्रकार की फैक्ट्रियों में पर्यावरण और औद्योगिक सुरक्षा नियमों का भी कठोरता से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
क्रमांक-1058/स्वराज्य