रायपुर, 07 जून 2017
कौशल विकास एवं तकनीकी शिक्षा प्रमुख सचिव श्रीमती रेणू जी पिल्ले की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम की एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला हुई। कार्यशाला ‘‘भारत कौशल और विश्व कौशल प्रतियोगिता‘‘ विषय पर आयोजित थी। कार्यशाला का आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के संयुक्त तत्वावधान में आयेाजित की गयी थी । इस अवसर पर कौशल भारत (इंडिया स्किल) के प्रमुख श्री रंजन चौधरी, छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बसवराजू एस. तकनीकी और कौशल विकास के विषय विशेषज्ञ सहित कौशल विकास के अधिकारीगण उपस्थित थे।
प्रमुख सचिव श्रीमती रेणू जी पिल्ले ने कहा कि ऐसी कौशल प्रतियोगिताओं के आयोजनों से युवाओं को उत्कृष्ट कौशल विकास के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने कहा कि हर स्तर पर ऐसी कौशल प्रतियोगिताओं का आयेजन कर कौशल विकास पर जोर दिया जा रहा है। ताकि युवाओं के श्रमता का विकास हो और वे अधिक जागरूक और नियोजनीय बन सकें। ऐसी प्रतियोगिताएं राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रीय स्तर के साथ ही राज्य और क्षेत्रीय स्तर पर भी आयोजित की जाती है। उन्होंने कहा कि राज्य स्तर की प्रतियोगिता में विजेता को क्षेत्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेते है, क्षेत्रीय स्तर के विजय प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में पहुंचते है और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में सफल प्रतियोगी अन्तर्राष्ट्रय स्तर पर भारत का प्रतिनिधत्व करने का मौका मिलता है। भारत कौशल प्रतियोगिताओं का आयोजन 2018 में होगा। श्रीमती रेणू जी पिल्ले ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से देश के सभी राज्य के हर क्षेत्र में प्रतिभावान प्रतिभाएं निकल कर आएंगी, जो राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करेंगी। साथ ही भारत को विश्व की कौशल राजधानी बनाने के सपने को भी साकार करेंगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए अनेक ऐसी योजनाएं संचालित की जा रही है, जिनका लाभ उठाकर प्रदेश के विभिन्न जिलों में कम पढ़े- लिखे युवा भी आत्मनिर्भर होने लगे हैं ।
कौशल भारत (इंडिया स्किल) के प्रमुख श्री रंजन चौधरी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इंडिया स्किल प्रतियोगिता हर दूसरे वर्ष आयोजित की जाती है। पहली राष्ट्रीय कौशल विकास प्रतियोगिता 24 विघाओं में आयोजित की गयी थी। यह प्रतियोगिता पिछले वर्ष 15-17 जुलाई को नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में आयोजित की गयी थी । उन्होंने कहा कि विश्व कौशल प्रतियोगिता हर दो साल में एक बार आयोजित किए जाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी प्रतियोगिता है। ये प्रतियोगिताएं वर्ल्ड स्किल संस्था के सदस्य देशों में आयोजित की जाती है। जिसमें 23 वर्ष से कम आयु के 1000 युवा लगभग 50 विधाओं की प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेते है। ये प्रतियोगिताएं उद्योगों के मापदंडों और नवीनतम पीढ़ी के उपकरणों पर आधारित होती है। अधिकारियों द्वारा प्रस्तुतिकरण कर कार्यशाला में उपस्थित अधिकारियों को प्रतियोगिता की जानकारी से अवगत कराया ।
छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बसवराजू एस. ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य कौशल एवं उच्च स्तरीय कौशल के प्रति जागरूकता फैलाना और युवाओें को कार्यस्थल के अनुरूप कौशल आवश्यकताओं की जानकारी देना है। ताकि वे आत्मविश्वास के साथ अपने करियर में आगे बढ़ा सकें । उन्होंने कहा कि समय-समय पर प्राधिकरण द्वारा नये कदम उठाए जा रहे है। पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ कौशल ऑलम्पियाड का आयोजन कर कुशल युवाओं को सम्मानित कर प्रतिष्ठित संस्थानों में रोजगार प्रदान कराया गया । प्रतियोगिता में प्रदेश में 11 चयनित विधाओ मे ब्रिक लेइंग, वेल्डिंग, राजमिस्त्री, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन टेक्नालॉजी,ब्यूटी थेरपी,हेयर ड्रेसिग, रेस्टॉरेन्ट सर्विस, आदि है।
क्रमांक- 1045/पाराशर