Wednesday, 28 June 2017

हमर छत्तीसगढ़ योजना : पंचायतीराज व्यवस्था सरकार और जनता के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी - श्री महेश गागड़ा : वन मंत्री से बीजापुर के पंचायत प्रतिनिधियों की सौजन्य मुलाकात

रायपुर. 28 जून 2017

वन और विधि एवं विधायी कार्य मंत्री श्री महेश गागड़ा से आज यहां उनके शासकीय निवास पर बीजापुर जिले के पंचायत प्रतिनिधियों ने सौजन्य मुलाकात की। राज्य शासन के हमर छत्तीसगढ़ योजना के तहत बीजापुर के विभिन्न पंचायतों के 80 पंच-सरपंच दो दिनों के अध्ययन भ्रमण पर रायपुर आए हुए हैं। इनमें बीजापुर जिले के भोपालपटनम विकासखंड के ग्राम पंचायत चेरपल्ली, पेगड़ापल्ली, रूद्रारम, अर्जुनल्ली, अंगमपल्ली, संगमपल्ली, गोरला, मद्देड़, बारेगुड़ा, वाड़ला, दम्पाया, सण्ड्रापल्ली, वरदली, दम्मूर, लिंगापुर, गुन्लापेंटा, गोल्लादुड़ा, बामनपुर, गोटाईगुड़ा, सण्ड्रा, बड़ेकाकलेड़, तिमेड़ और कसाईगुड़ा के पंचायत प्रतिनिधि शामिल हैं।
      वन मंत्री श्री महेश गागड़ा ने बीजापुर के जनप्रतिनिधियों को अपने निवास पर संबोधित करते हुए कहा कि पंचायतीराज व्यवस्था सरकार और जनता के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी है। सरकार की विकासपरक और जन कल्याणकारी योजनाएं पंचायतों के माध्यम से ही आम जनता तक पहुंचती हैं। उन्होंने कहा कि अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरों के दौरान राजधानी के  अध्ययन भ्रमण से लौटे पंचायत प्रतिनिधियों से मुलाकात होने पर वे बताते हैं कि भ्रमण से उन्हें बहुत सी योजनाओं की जानकारी मिली। साथ ही अपने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को आगे बढ़ाने को वे प्रेरित हुए। वनांचल के लोग जो कभी राजधानी नहीं घूमे हैं, वे रायपुर एवं नया रायपुर को देखकर बहुत प्रसन्न होते हैं।  
      श्री गागड़ा ने बड़ी संख्या में युवा पंच-सरपंचों को देखकर उनकी शिक्षा के बारे में जानकारी ली। उन्होंने उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने कहा। इस दौरान उन्होंने गांवों में शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में भी पूछा। श्री गागड़ा ने किसी भी प्रकार की सहायता के लिए उनसे संपर्क करने की बात कही।
क्रमांक-1366/कमलेश

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...