रायपुर. 28 जून
2017
अंतागढ़ के विधायक श्री भोजराज नाग ने आज यहां हमर छत्तीसगढ़ योजना के
आवासीय परिसर नया रायपुर के उपरवारा स्थित होटल प्रबंधन संस्थान में बस्तर के
पंचायत प्रतिनिधियों से मुलाकात की। हमर छत्तीसगढ़ योजना के अंतर्गत बस्तर संभाग
के चार जिलों के चार सौ से अधिक पंच-सरपंच अध्ययन भ्रमण पर रायपुर आए हुए हैं।
इनमें कोंडागांव के 170, बस्तर के 137, बीजापुर के 80 और कांकेर के 44 पंचायत
प्रतिनिधि शामिल हैं।
आवासीय परिसर में पंच-सरपंचों को संबोधित
करते हुए अंतागढ़ के विधायक श्री भोजराज नाग ने कहा कि हमर छत्तीसगढ़ योजना पंचायत
प्रतिनिधियों को प्रदेश के विकास से रू-ब-रू कराने का अच्छा माध्यम है। ग्रामीण
जनप्रतिनिधि दो दिनों के अध्ययन भ्रमण पर राजधानी आते हैं और रायपुर एवं नया
रायपुर के प्रमुख स्थलों के भ्रमण के साथ समूह चर्चा, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा
लाइट एंड साउंड शो के जरिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी लेते हैं। मुख्यमंत्री
डॉ. रमन सिंह ने महिलाओं को पंचायतों में 50 फीसदी आरक्षण देकर उनका मान बढ़ाया है।
श्री नाग ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आम जनता के लिए जन्म से लेकर मृत्यु तक अनेक योजनाएं
संचालित हैं। उन्होंने सभी पंचायत प्रतिनिधियों को अध्ययन भ्रमण के लिए अपनी शुभकामनाएं
दी। इस दौरान अपर विकास आयुक्त एवं हमर छत्तीसगढ़ योजना के नोडल अधिकारी श्री
सुभाष मिश्रा भी मौजूद थे।
क्रमांक-1367/कमलेश