रायपुर, 28 जून 2017
राज्य शासन द्वारा राजनांदगांव जिले के दो पॉलीटेक्निक कॉलेजों में अधीक्षिका सह चौकीदार आवास निर्माण की मंजूरी चालू वर्ष 2017-18 में प्रदान की गयी है। इनका निर्माण शासकीय कन्या पॉलीटेक्निक कॉलेज राजनांदगांव और शासकीय कन्या पॉलीटेक्निक कॉलेज खैरागढ़ में किया जाएगा।
क्रमांक-1358/प्रेमलाल