Wednesday, 28 June 2017

रायपुर : दो पॉलीटेक्निक कॉलेजों में बनेंगे अधीक्षिका सह चौकीदार आवास

रायपुर, 28 जून 2017

राज्य शासन द्वारा राजनांदगांव जिले के दो पॉलीटेक्निक कॉलेजों में अधीक्षिका सह चौकीदार आवास निर्माण की मंजूरी चालू वर्ष 2017-18 में प्रदान की गयी है। इनका निर्माण शासकीय कन्या पॉलीटेक्निक कॉलेज राजनांदगांव और शासकीय कन्या पॉलीटेक्निक कॉलेज खैरागढ़ में किया जाएगा।
 
क्रमांक-1358/प्रेमलाल

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...