रायपुर, 28 जून 2017
आबकारी अधिकारियों ने यहां छापा मारकर अवैध भांग और अवैध शराब बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसे न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है। रायपुर जिले के आबकारी उपायुक्त से आज प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर श्री ओ.पी. चौधरी के निर्देश पर विभाग द्वारा पूरे जिले में अवैध शराब और अन्य अवैध नशीले पदार्थो के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग की टीम ने कल राजधानी के राजातालाब इलाके में एक मकान में छापामार कर 14 किलो भांग पत्ती, 9 किलो भांग पावडर, भांग पीसने की मशीन और 8 बोतल ब्लेण्डर प्राइड मदिरा जब्त की गई। इस मामले में विजय श्रीवास्तव नामक आरोपी को आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) और धारा 34 (2) के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। जिसे न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया। आरोपी लंबे समय से बिहार से अवैध भांग लाकर रायपुर में बेच रहा था। आबकारी टीम में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री राजेश तिवारी और जे.आर. मंडावी सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे।
क्रमांक-1372/स्वराज्य