Wednesday, 28 June 2017

खरीफ मौसम 2017 : छत्तीसगढ़ में किसानों को खाद-बीज वितरण का कार्य तेजी से जारी : अभी तक 3.43 लाख मीटरिक टन खाद और 3.26 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज वितरित

रायपुर, 28 जून 2017

 मानसून की पहली अच्छी बारिश के साथ ही छत्तीसगढ़ में रबी फसलों की बोनी में तेजी आ गई है। इसके साथ ही प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में खाद-बीज उठाने के लिए किसानों की चहल-पहल बढ़़ गई है।
    कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज यहां बताया कि किसानों को अभी तक     लगभग तीन लाख 43 हजार 828 मीटरिक टन खादों का वितरण किया जा चुका है। इनमें एक लाख 57 हजार 494 मीटरिक टन यूरिया, 38 हजार 319 टन सुपर फास्फेट, 25 हजार 723 मीटरिक टन पोटाश, एक लाख 9 हजार 640 मीटरिक टन डीएपी/एमएपी और 12 हजार 652 मीटरिक टन एनपीके खाद शामिल हैं। कृषि मंत्री ने बताया कि इस साल खरीफ फसलों के लिए लगभग दस लाख 65 हजार मीटरिक टन उर्वरक वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है।
    कृषि मंत्री ने बताया कि किसानों को विभिन्न फसलों के प्रमाणित बीजों का वितरण का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। वर्तमान में तीन लाख 26 हजार 272 क्विंटल बीज वितरित किए जा चुके हैं। किसानों को तीन लाख 8 हजार 649 क्विंटल धान, एक हजार 93 क्विंटल मक्का, 155 क्विंटल अरहर, 15 हजार 521 क्विंटल सोयाबीन तथा 854 क्विंटल अन्य फसलों के बीज बांटे जा चुके हैं। 
 क्रमांक-1365/राजेश

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...