रायपुर, 28 जून 2017
राज्यपाल श्री बलरामजी दास टंडन से आज यहां राजभवन में छत्तीसगढ़ राज्य योग आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल ने सौजन्य मुलाकात की। राज्यपाल ने श्री अग्रवाल को योग के प्रचार-प्रसार के लिए बेहतर कार्य करने हेतु हार्दिक शुभकामनाएं दी। श्री अग्रवाल ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के अवसर पर राज्य में 50 लाख से अधिक लोगों ने योग किया। यह रिकार्ड गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया जा रहा है। श्री अग्रवाल ने बताया कि आयोग द्वारा आम जनता के सुलभ-संदर्भ के लिए अलग-अलग बीमारियों के उपचार हेतु किये जाने वाले आसन/प्राणायाम संबंधी पुस्तिकाएं प्रकाशित कर वितरित की जाएंगी। स्कूलों के लिए भी अलग से पाठ्यक्रम तैयार किया जाएगा। प्रदेश स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक योग प्रशिक्षण का कार्यक्रम संचालित किया जाएगा।
क्रमांक:-1360 /हर्षा