Thursday, 18 May 2017

जनता की बेहतरी के लिए लोक सुराज अभियान: श्री बृजमोहन अग्रवाल

कृषि मंत्री ने अजगरबहार में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं 
ग्राम पंचायत सचिव के विरूद्ध निलंबन की कार्रवाई करने के निर्देश
रायपुर, 18 मई 2017


 कृषि एवं जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज कोरबा जिले के कोरबा विकासखंड के ग्राम अजगरबहार में आयोजित समाधान शिविर और किसान मेले में शामिल हुए। उन्होंने अजगरबहार कलस्टर की 11 ग्राम पंचायतों में पेयजल व्यवस्था,बिजली आपूर्ति,स्वास्थ्य एवं ग्राम विकास योजनाओं से ग्राम वासियों को मिल रहे फायदों के बारे में आम जनता से जानकारी ली। श्री अग्रवाल ने पेयजल समस्या वाले गांवों में तीन दिन के भीतर पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने पटवारी,ग्राम सचिव एवं सरपंच सहित ग्रामीणों से प्रत्यक्ष चर्चा कर विकास योजनाओं एंव जनसमस्याओं की जानकारी भी ली। श्री अग्रवाल ने किसान मेले में अनुपस्थित ग्राम पंचायत कछार के सचिव के विरूद्ध निलंबन की कार्रवाई करने तथा ग्राम सोनपुरी के सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कछार में बिजली बंद रहने की शिकायत पर विद्युत मंडल के अधिकारियों को  विद्युत आपूर्ति बेहतर बनाने के निर्देश दिये। श्री अग्रवाल ने समाधान शिविर में प्राप्त सभी आवेदनों के निराकरण के संबंध में संबंधित आवेदकों को जानकारी देने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि आवेदनों का निराकरण नहीं होने की स्थिति में इसका स्पष्ट कारण आवेदकों को पत्र के माध्यम से बताया जाए।
कृषि मंत्री ने कहा कि लोक सुराज का उद्देश्य आम जनता के बीच पहुचकर शासन की योजनाओं के बारे में पता लगाना और उनकी समस्याओं का निराकरण करना भी है। श्री अग्रवाल ने कहा कि किसानों को आत्मनिर्भर एवं आर्थिक रूप से मजबूत बनने नगदी फसलों साग-सब्जियों, फल-फूलों की खेती करने तथा मछली पालन, गाय पालन, मुर्गी पालन जैसे व्यवसाय से जुड़ने की आवश्यकता है। मंत्री श्री अग्रवाल ने खेती में जैविक खाद को बढ़ावा देने की अपील किसानों से की। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को गाय पालने के लिए 12 लाख रूपये तक ऋण स्वीकृत किया जा रहा है इसमें से आधी राशि अर्थात छह लाख रूपए का अनुदान मिलता है। सिंचाई हेतु किसानों को डबरी बनाने की स्वीकृति, डेयरी खोलने हितग्राही को पचास प्रतिशत की शासन से सहायता देने की योजना है। उन्होंने किसानों को खरीफ फसलों के लिये अभी से खाद बीज का उठाव करने की सलाह दी। कृषि मंत्री  ने किसान मेले में लगाए गए विभिन्न स्टालों का अवलोकन किया। इस दौरान संसदीय सचिव श्री लखनलाल देवंगन, विधायक श्री जयसिंह अग्रवाल,पूर्व गृहमंत्री श्री ननकीराम कंवर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कोरबा कलेक्टर श्री पी. दयानंद और वरिष्ठ प्रशासनिक-पुलिस अधिकारी तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे।
स्वीकृति एवं घोषणाएं- कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने अजगरबहार शिविर में ग्राम जामबहार और चुईया में सीसी रोड निर्माण हेतु 5-5 लाख रूपये, अजगरबहार से मुख्यमार्ग तक मुरूमीकरण के लिये पाच लाख रूपए की स्वीकृति दी। उन्होंने सभी पहाड़ी कोरवा बस्तियों में एक माह के भीतर पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था करने के निर्देश दिये। मंत्री श्री अग्रवाल ने अजगरबहार की छात्राओं द्वारा हायरसेकेण्डरी स्कूल की मांग किये जाने पर उनकी मांग पूरी करने का आश्वासन दिया तथा हायर सेंकडरी स्कूल के खुलने तक छात्राओं के लिये बस की व्यवस्था के निर्देश दिये। उन्होंने चुईया में राशन भंडारण के लिये 16 लाख रूपये की लागत से गोदाम बनाने की मंजूरी दी।
समाधान शिविर सह कृषि मेला में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत 40 हितग्राहियों को गैस कनेक्शन, मत्स्य विभाग द्वारा तीन हितग्राहियों को महाजाल, क्रेडा विभाग द्वारा पांच हितग्राहियों को सोलर पंप, उद्यानिकी विभाग द्वारा महिला स्व-सहायता समूहों को सब्जी मिनीकीट, राजस्व विभाग द्वारा 40 हितग्राहियों को जाति प्रमाण पत्र एवं ऋण पुस्तिका, पशुधन विभाग द्वारा चार हितग्राहियों को देशी बकरियों में नस्ल सुधार अनुदान, राष्ट्रीय परिवार सहायता के अंतर्गत दो हितग्राहियों को बीस-बीस हजार रूपये के चेक, कृषि विभाग की ओर से पांच हितग्राहियों को उड़द और मक्का बीज की मिनीकीट और 16 हितग्राहियों को स्प्रेयर पंप, समाज कल्याण विभाग की ओर से तीन ट्रायसिकल और वन विभाग की ओर से दो हितग्राहियों को वन अधिकार मान्यता पत्र प्रदान किया गया। 

क्रमांक-800/राजेश/कमल ज्योति


प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...