Thursday, 18 May 2017

अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर व्याख्यान कार्यक्रम सम्पन्न

रायपुर, 18 मई 2017

 राज्य शासन के संस्कृति विभाग द्वारा आज यहां महंत घासीदास संग्रहालय में अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के और अन्य राज्य के विषय विशेषज्ञों ने संग्रहालयों के संबंध में व्याख्यान दिए। 
राज्य शासन के पुरातत्व सलाहकार पùश्री सम्मानित डॉ. अरूण कुमार शर्मा ने छत्तीसगढ़ में पुरातात्विक संग्रहालयों पर विचार रखते हुए कहा कि संग्राहालयों की जिलों में और स्थानीय स्तर पर स्थापना करने की आवश्यकता है। भारत कला भवन के पूर्व निर्देशक डॉ. डी.पी. शर्मा ने सिंधु और सरस्वती सभ्यता के क्षेत्र में हुए उत्खननों एवं अनुसंधान के विषय पर विस्तार से जानकारी दी। डॉ. ए.एल. श्रीवास्तव भिलाई द्वारा लाला भगत स्तंभ के संदर्भ में अपने विचार रखे। बड़ौदा विश्वविद्यालय गुजरात में सग्रहालय विज्ञान के प्रोफेसर डॉ. संजय जैन ने संग्रहालयों में संग्रहण, प्रदर्शन, प्रकाशन, संरक्षण और परिरक्षण के क्षेत्र में अपनाई जा रही तकनीकों की जानकारी दी। 
संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के संचालक श्री आशुतोष मिश्रा ने अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के उद्देश्य के बारे में बताया कि संग्रहालय की संरचना उपयोगिता एवं महत्व एवं तकनीकों के प्रति हमें जागरूक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्राचीन धरोहरों के प्रति लोगों को उत्तरदायित्व की भावना का विकास होना आवश्यक है। श्री मिश्रा ने सभी वक्ताओं तथा उपस्थित संग्रहालय सेवियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में लोक कला मंच द्वारा शानदार संगीत मय प्रस्तुति दी। इस अवसर पर इतिहासकार आचार्य रमेन्द्रनाथ मिश्र, प्रोफेसर एल.एस. निगम, छत्तीसगढ़ गं्रथ अकादमी के संचालक श्री शशांक शर्मा सहित पुरातत्व संघों के सदस्य और विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थी उपस्थित थे। 

क्रमांक-796/चौधरी

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...