Thursday, 18 May 2017

लोक निर्माण मंत्री ने सूरजपुर में 248 करोड़ के विकास कार्यो का किया भूमिपूजन तथा लोकार्पण


रायपुर, 17 मई 2017

 लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत लोक सुराज अभियान के दौरान अभी सरगुजा संभाग के दौरे पर है। उन्होंने कल सूरजपुर जिले के विकासखण्ड मुख्यालय रामानुजनगर में 247 करोड़ 64 लाख रूपए की राशि के विकास और निर्माण कार्यो का भूमिपूजन तथा लोकार्पण किया। इनमें 66 करोड़ 77 लाख रूपए के विकास कार्यो का लोकार्पण किया गया। जिसमें 62 करोड़ 52 लाख रूपए की लागत से 16.85 किलोमीटर लंबाई के नवनिर्मित सूरजपुर रिंग रोड, दो करोड़ 18 लाख रूपए की लागत के विश्राम भवन सूरजपुर और दो करोड़ सात लाख रूपए से नवनिर्मित आई.टी.आई. भवन रामानुजनगर का कार्य शामिल हैं। कार्यक्रम में 180 करोड़ 87 लाख रूपए के विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया। इनमें 142 करोड़ रूपए की स्वीकृत राशि से बनने वाली तारा से प्रेमनगर-रामानुजनगर मार्ग लंबाई 50 किलोमीटर और नौ करोड़ 12 लाख रूपए की राशि से बनने वाले पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन का निर्माण आदि कार्य शामिल हैं। 
तारा-प्रेमनगर-रामानुजनगर सड़क यातायात की दृष्टिकोण से सूरजपुर जिले का एक महत्वपूर्ण मार्ग है। वर्तमान में इस मार्ग में यातायात का काफी दबाव है। इसे ध्यान में रखते हुए सड़क मार्ग का उन्नयन किया जा रहा है। यह मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 तथा राष्ट्रीय राजमार्ग 43 को जोड़ता है। इसके निर्माण से एक ओर तारा, जगतपुर, पवनपुर, केदारपुर, प्रेमनगर तथा रामानुजनगर आदि प्रमुख गांव तक आवागमन की अच्छी सुविधा उपलब्ध होगी वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के लगभग एक लाख निवासियों को जिला मुख्यालय सूरजपुर के लिए सगुम यातायात की सुविधा मिल जाएगी। इसी तरह सूरजपुर में रिंग रोड का निर्माण किया गया है। इससे जिला मुख्यालय में यातायात के दबाव में काफी हद तक कमी आएगी। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता गृह मंत्री श्री रामसेवक पैकरा ने की। कार्यक्रम में सांसद सरगुजा श्री कमलभान सिंह सहित नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 

क्रमांक-795/प्रेमलाल

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...