रायपुर 18 मई 2017
अपर मुख्य सचिव कृषि श्री अजय सिंह ने आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर खरीफ मौसम 2017 में ली जाने वाली अनाज, दलहन, तिलहन की फसलों सहित खाद्य एवं बीज की उपलब्धता की समीक्षा की। बैठक में खरीफ क्षेत्राच्छादन और फसल प्रदर्शन के लक्ष्यों, किसानों को खरीफ ऋण वितरण, मिट्टी परीक्षण, स्वायल हेल्थ कार्ड वितरण सहित अल्प अथवा अतिवर्षा की स्थिति में आकस्मिक कार्ययोजना की समीक्षा की गई। अपर मुख्य सचिव ने खरीफ वर्ष 2017 के लिए खाद्य बीज के निर्धारित लक्ष्य अनुसार भण्डार एवं वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग के मैदानी अमले के साथ ही सहकारी समितियों के स्तर से कृषकों को खाद्य एवं बीज का अग्रिम उठाव करने हेतु प्रेरित किया जाए।
बैठक में बताया गया कि खरीफ वर्ष 2017 में 3960 हेक्टेयर क्षेत्र में अनाज (धान, मक्का एवं अन्य फसल), 383 हेक्टेयर क्षेत्र में दलहन (अरहर, उडद एवं अन्य फसल) और 312 हेक्टेयर क्षेत्र में तिलहन (सोयबीन, तिल एवं अन्य तिलहन) बोनी का लक्ष्य रखा गया है। खरीफ फसलों के लिए सात लाख 44 हजार 965 क्विंटल बीजों की मांग के अनुरूप बीज निगम में आठ लाख 75 हजार 207 क्विंटल बीज उपलब्ध है। इसमें से दो लाख 63 हजार 822 क्विंटल बीजों का भण्डारण समितियों में किया जा चुका है। सहकारी क्षेत्र में 6 लाख 5 हजार मिटरिक टन उर्वरक का भण्डारण का लक्ष्य रखा गया है। जिसके विरूद्ध 3 लाख 64 हजार मिटरिक टन उर्वरक मार्कफेड में उपलब्ध है। इसमें से एक लाख 8 हजार मिटरिक टन उर्वरक समितियों में भण्डारित किया जा चुका है। बैठक में बताया गया कि खरीफ वर्ष 2017 में किसानों को 3200 करोड़ रूपए खरीफ ऋण वितरण का लक्ष्य है। अब तक 386 करोड़ 13 लाख रूपए के ऋण वितरित किए जा चुके है। अधिकारियों ने बताया कि दलहन एवं तिलहन के रकबे में वृद्धि करने की कार्ययोजना तैयार की गई है।
बैठक में बताया गया कि मिट्टी परीक्षण एवं स्वायल हेल्थ कार्ड प्रथम चरण वर्ष 2015-16 और 2016-17 में 38 लाख 90 हजार 709 स्वायल हेल्थ कार्ड के लक्ष्य के विरूद्ध 43 लाख 25 हजार 390 स्वायल हेल्थ कार्ड तैयार किये जा चुके है जिसका वितरण कृषकों को किया जा रहा है। अपर मुख्य सचिव श्री अजय सिंह ने 31 मई 2017 तक शिविर आयोजित कर तैयार किये जा रहे स्वायल हेल्थ कार्ड का वितरण करने के निर्देश दिए। द्वितीय चरण में वर्ष 2017-18 में 4 लाख 69 हजार 378 मिट्टी नमूना संग्रहण का लक्ष्य रखा गया है। निर्धारित लक्ष्य के अनुसार 60 प्रतिशत मिट्टी नमूना 30 जून तक कृषकों के खेत से अनिवार्य रूप से संग्रहित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। बैठक में प्रबंध संचालक मार्कफेड श्री हिमशिखर गुप्ता, प्रबंध संचालक बीज निगम श्री आलोक अवस्थी, प्रबंध सचंालक अपेक्स श्री एच.के. नागदेव, संचालक उद्यानिकी श्री नरेन्द्र कुमार पाण्डे एवं अपर संचालक कृषि डॉ. एस.आर. रात्रे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि खरीफ वर्ष 2017 में 3960 हेक्टेयर क्षेत्र में अनाज (धान, मक्का एवं अन्य फसल), 383 हेक्टेयर क्षेत्र में दलहन (अरहर, उडद एवं अन्य फसल) और 312 हेक्टेयर क्षेत्र में तिलहन (सोयबीन, तिल एवं अन्य तिलहन) बोनी का लक्ष्य रखा गया है। खरीफ फसलों के लिए सात लाख 44 हजार 965 क्विंटल बीजों की मांग के अनुरूप बीज निगम में आठ लाख 75 हजार 207 क्विंटल बीज उपलब्ध है। इसमें से दो लाख 63 हजार 822 क्विंटल बीजों का भण्डारण समितियों में किया जा चुका है। सहकारी क्षेत्र में 6 लाख 5 हजार मिटरिक टन उर्वरक का भण्डारण का लक्ष्य रखा गया है। जिसके विरूद्ध 3 लाख 64 हजार मिटरिक टन उर्वरक मार्कफेड में उपलब्ध है। इसमें से एक लाख 8 हजार मिटरिक टन उर्वरक समितियों में भण्डारित किया जा चुका है। बैठक में बताया गया कि खरीफ वर्ष 2017 में किसानों को 3200 करोड़ रूपए खरीफ ऋण वितरण का लक्ष्य है। अब तक 386 करोड़ 13 लाख रूपए के ऋण वितरित किए जा चुके है। अधिकारियों ने बताया कि दलहन एवं तिलहन के रकबे में वृद्धि करने की कार्ययोजना तैयार की गई है।
बैठक में बताया गया कि मिट्टी परीक्षण एवं स्वायल हेल्थ कार्ड प्रथम चरण वर्ष 2015-16 और 2016-17 में 38 लाख 90 हजार 709 स्वायल हेल्थ कार्ड के लक्ष्य के विरूद्ध 43 लाख 25 हजार 390 स्वायल हेल्थ कार्ड तैयार किये जा चुके है जिसका वितरण कृषकों को किया जा रहा है। अपर मुख्य सचिव श्री अजय सिंह ने 31 मई 2017 तक शिविर आयोजित कर तैयार किये जा रहे स्वायल हेल्थ कार्ड का वितरण करने के निर्देश दिए। द्वितीय चरण में वर्ष 2017-18 में 4 लाख 69 हजार 378 मिट्टी नमूना संग्रहण का लक्ष्य रखा गया है। निर्धारित लक्ष्य के अनुसार 60 प्रतिशत मिट्टी नमूना 30 जून तक कृषकों के खेत से अनिवार्य रूप से संग्रहित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। बैठक में प्रबंध संचालक मार्कफेड श्री हिमशिखर गुप्ता, प्रबंध संचालक बीज निगम श्री आलोक अवस्थी, प्रबंध सचंालक अपेक्स श्री एच.के. नागदेव, संचालक उद्यानिकी श्री नरेन्द्र कुमार पाण्डे एवं अपर संचालक कृषि डॉ. एस.आर. रात्रे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
क्रमांक-787/सुदेश-काशी