जिला पुनर्वास केन्द्र एवं निःशक्त पुनर्वास केन्द्र से एक हजार 451 हितग्राही लाभान्वित
रायपुर, 18 मई 2017
राज्य शासन के समाज कल्याण विभाग द्वारा स्थापित जिला पुनर्वास केन्द्र से एक हजार 451 हितग्राही लाभान्वित हुए है।
उल्लेखनीय है कि समाज कल्याण विभाग जिले में निःशक्त व्यक्तियों के पुनर्वास, सेवाएं तथा संसाधन उपलब्ध कराने राज्य में एक जिला पुनर्वास केन्द्र बिलासपुर में तथा 9 जिला निःशक्त पुनर्वास केन्द्र स्थापित किए गए है। इन पुनर्वास केन्द्र के माध्यम से 724 लोगों के कृत्रिम अंग उपकरण एवं संसाधन, 226 लोगों को स्वरोजगार/रोजगार के लिए, 115 लोगों को शासकीय अशासकीय सेवा में प्रवेश, 293 लोगों को छात्रवृत्ति, 93 लोगों को एकीकृत शिक्षा, विशेष शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा दिलवाई गयी।
उल्लेखनीय है कि समाज कल्याण विभाग जिले में निःशक्त व्यक्तियों के पुनर्वास, सेवाएं तथा संसाधन उपलब्ध कराने राज्य में एक जिला पुनर्वास केन्द्र बिलासपुर में तथा 9 जिला निःशक्त पुनर्वास केन्द्र स्थापित किए गए है। इन पुनर्वास केन्द्र के माध्यम से 724 लोगों के कृत्रिम अंग उपकरण एवं संसाधन, 226 लोगों को स्वरोजगार/रोजगार के लिए, 115 लोगों को शासकीय अशासकीय सेवा में प्रवेश, 293 लोगों को छात्रवृत्ति, 93 लोगों को एकीकृत शिक्षा, विशेष शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा दिलवाई गयी।
क्रमांक-793/चित्ररेखा