रायपुर, 18 मई 2017
नवनियुक्त पुलिस आरक्षकों का दीक्षांत परेड समारोह कल शुक्रवार 19 मई को सवेरे आठ बजे यहां माना स्थित पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा। यह पुरूष आरक्षकों के लिए 37वां और महिला आरक्षकों के लिए 24वां दीक्षांत समारोह होगा। दीक्षांत परेड में 249 महिला आरक्षक और 45 पुरूष आरक्षक शामिल होंगे।
क्रमांक-784/भगवती