Thursday, 18 May 2017

रायपुर : उन्नत भारत अभियान : उच्च शिक्षण संस्थाओं द्वारा 125 गांवों का हुआ चयन गोद

रायपुर, 18  मई 2017
प्रदेश में ‘उन्नत भारत अभियान‘ के अन्तर्गत लगभग 250 संस्थाओं द्वारा गांवों का चयन किया जाएगा। उच्च शिक्षण संस्थाओं,विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों द्वारा इनमें से 125 गांवों का चयन किया जा चुका है। शेष शिक्षण संस्थाओं द्वारा गांवों के चयन की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। इस अभियान के क्रियान्वयन के साथ गोद गांव को आदर्श गांव का स्वरूप दिया जाएगा। इस परिप्रेक्ष्य में शासकीय महाप्रभु बल्लभाचार्य महाविद्यालय महासमुंद द्वारा गोद लिए गांव बरोंडाबाजार में विशेष शिविर भी आयोजित किया गया था। इसके अलावा कामधेनु विश्वविद्यालय के सहयोग से डेयरी प्रोजेक्ट व प्रबंधन के संबंध में ग्रामवासियों को जानकारी दी गयी।
     प्रदेश में उन्नत भारत अभियान के अन्तर्गत प्रदेश के विभिन्न विश्वद्यालयों-कॉलेजों एवं उच्च शिक्षण संस्थाओं के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में एक या दो गांवोें का चयन किया जाकर विकासोन्मुखी गतिविधियॉ संचालित की जा रही है। भारत सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत राज्य के जशपुर जिले में पांच गांवों का चयन किया जाएगा । जहां आई.टी.आई नई दिल्ली के सहयोग से विकासोन्मुखी गतिविधियॉं संचालित की जाएगी । उच्च शिक्षा विभाग की ओर से उन्नत भारत अभियान को वृहत रूप में संचालित किया जा रहा है। जिसके तहत प्रदेश के सभी उच्च शिक्षण संस्थाओं तथा विश्वविद्यालयों को एक या दो गांव गोद लिए जाने एवं विकासोन्मुखी योजना के क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया गया है।

क्रमांक-785 /पाराशर

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...