Thursday, 11 May 2017

कोचियों को जेल भेजा जाएगा: डॉ. रमन सिंह : मुख्यमंत्री ने अवैध शराब बेचने वालों को दी चेतावनी

थानेदार को मंच पर बुलाया और कोचियाबंदी के बारे में ली जानकारी

रायपुर, 11 मई 2017


 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अवैध शराब बेचने वाले कोचियों को एक बार फिर कठोर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है- राज्य सरकार ने ढाई हजार से तीन हजार तक आबादी वाले गांवों में शराब दुकानों को बंद करवाया है। अगर शिकायत मिलती है कि कुछ लोग झोले में अवैध शराब लेकर गांव-गांव जाकर बेच रहे हैं,  कहीं किसी ने अवैध रूप से शराब जखीरा छुपाकर रखा है, तो ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। उनकी गाड़ी भी राजसात कर ली जाएगी। उनकी जमानत भी नहीं होगी। मुख्यमंत्री आज दोपहर जांजगीर-चाम्पा जिले के ग्राम अमलडीहा (विकासखंड-सक्ती) में लोक सुराज अभियान के तहत आयोजित समाधान शिविर में जनता को सम्बोधित कर रहे थे। डॉ. सिंह ने सक्ती के थानेदार को मंच पर बुलाकर उन्हें जनता को यह बताने के निर्देश दिए कि अवैध शराब बेचने वालों पर क्या कार्रवाई की जा रही है। प्रभावी और सराहनीय कार्रवाई की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री ने लोगों से थानेदार की तारीफ में तालियां भी बजवाई।
डॉ. रमन सिंह ने लोगों को बताया कि राज्य सरकार ने सभी पटावारियों को प्रत्येक सोमवार और मंगलवार को उनके मुख्यालयों से संबंधित ग्राम पंचायत भवनों में अनिवार्य रूप से मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं, ताकि किसानों और ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याओं का निराकरण किया जा सके। डॉ. सिंह ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत जांजगीर-चाम्पा जिले में एक लाख 90 हजार गरीब परिवारों को महिलाओं के नाम पर रसोई गैस कनेक्शन दिए जाएंगे। इसमें से 27 हजार कनेक्शन सक्ती विकासखंड में वितरित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने समाधान शिविर में 120 महिलाओं को इस योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन देकर बधाई और शुभकामनाएं दी। डॉ. सिंह ने शिविर में ग्राम अमलडीहा के प्राथमिक आश्रम विद्यालय का उन्नयन पूर्व माध्यमिक (मिडिल) आश्रम शाला के रूप में करने, उसमें सीटों की संख्या 70 से बढ़ाकर 100 करने और उसके भवन निर्माण के लिए जिला खनिज न्यास निधि (डीएमएफ) से राशि मंजूर करने की घोषणा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस का आदेश आज ही शाम तक जारी कर दिया जाए। मुख्यमंत्री ने अमलडीहा में पेजयल आपूर्ति के लिए पांच टैंकर भी डीएमएफ की राशि से मंजूर करने की घोषणा की।
 डॉ. रमन सिंह ने इस बात पर खुशी जताई कि सक्ती थाना क्षेत्र के इस गांव में और इसके आस-पास के इलाकों में पुलिस तथा आबकारी वालों ने कोचियों पर कठोरता से अंकुश लगाया है। डॉ. सिंह ने इलाके के थानेदार को समाधान शिविर के मंच पर बुलाया और उनसे कहा कि वे जनता को बताए कि अवैध शराब बेचने पर क्या कार्रवाई की जा रही है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर थानेदार श्री कन्हैया लाल यादव ने माईक पर लोगों को बताया कि सक्ती थाना क्षेत्र में कोचियों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है। पिछले माह अप्रैल में 158 प्रकरणदर्ज कर 163 लोगों को गिरफ्तार किया गया। चालू माह मई में भी अब तक 14 प्रकरण दर्ज हुए है, जिनमें 17 लोगों को गिरफ्तारी हुई है। कोचियों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसके फलस्वरूप क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगा है। डॉ. सिंह ने शिविर में मौजूद राजस्व, आदिम जाति और स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि छात्र-छात्राओं को जाति, निवास और आमदनी प्रमाण-पत्र उनके स्कूल में ही उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने शेष बचे हुए मजरो-टोलों में बिजली की कमी एक माह के भीतर दूर करने के भी निर्देश दिए।
समाधान शिविर में लोकसभा सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले, विधायक डॉ. खिलावन साहू, राज्य अंत्यावसायी सहकारी विकास निगम के अध्यक्ष श्री निर्मल सिन्हा, प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड, वाणिज्य और उद्योग तथा खनिज साधन विभाग के सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी और जिले के पंचायत प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। 
क्रमांक-673/स्वराज्य

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...