रायपुर, 11 मई 2017
मुख्यमंत्री
डॉ. रमन सिंह ने आज प्रदेश व्यापी लोक सुराज अभियान के तहत जब नक्सल
प्रभावित नारायणपुर जिले के ग्राम बोरावंड में तीर-धनुष से निशाना साधा, तो
स्थानीय ग्रामीणों के चेहरों पर मुस्कान खिल उठी। डॉ. सिंह हेलीकॉप्टर
द्वारा इस गांव में अचानक पहुंचे थे। उन्होंने वहां के निवासी श्री बुकुल
राम मण्डावी के घर जाकर उनके परिवार से भी मुलाकात की। इस दौरान
मुख्यमंत्री ने श्री मण्डावी के घर रखे आदिवासियों के परम्परागत तीर धनुष
को देखा और उत्सुकतावश अपने हाथों में लेकर निशाना भी लगाया।
क्रमांक-667/स्वराज्य