सीटों की संख्या भी 60 से बढ़कर 100 कर दी गई
रायपुर, 11 मई 2017
लोक सुराज
अभियान के तहत मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज अपरान्ह ग्राम अमलडीहा के
लोगों की वर्षों पुरानी मांग सिर्फ दो घण्टे के रिकार्ड समय में पूरी कर दी। उनकी
घोषणा पर तत्परता से अमल करते हुए शाम को राजधानी रायपुर स्थित मंत्रालय
(महानदी भवन) से आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग और स्कूल शिक्षा
विभाग ने विधिवत आदेश भी जारी कर दिया।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री जांजगीर-चांपा जिले के सक्ती विकासखण्ड स्थित
इस गांव के समाधान शिविर में अचानक पहुंचकर शामिल हुए थे। ग्रामीणों ने
उन्हें बताया कि अमलडीहा में आदिवासी बालकों के लिए 60 सीटों का प्राथमिक
आश्रम विद्यालय (आवासीय स्कूल) संचालित हो रहा है, जिसका दर्जा मिडिल
(माध्यमिक) स्तर के आवासीय स्कूल के रूप में बढ़ाने की जरूरत महसूस की जा
रही है। मुख्यमंत्री ने उनकी यह मांग न सिर्फ तुरंत मंजूर कर दी, बल्कि इस
बालक आश्रम स्कूल में सीटों की संख्या 60 से बढ़ाकर 100 करने का भी ऐलान कर
दिया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को मौके पर ही यह निर्देश दिए कि इसका
आदेश आज ही शाम तक जारी हो जाना चाहिए।
उनकी घोषणा पर तत्परता से अमल करते हुए राजधानी रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) से आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग ने शाम को ही अनुसूचित जनजाति बालक आश्रम शाला अमलडीहा में 40 सीटों की वृद्धि का आदेश जारी कर दिया। अब इस आवासीय विद्यालय में 100 सीटें होंगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने भी मुख्यमंत्री के आदेश का पालन करते हुए वर्तमान शिक्षा सत्र 2017-18 से प्राथमिक शाला अमलडीहा को युक्तियुक्तकरण के तहत उच्च प्राथमिक शाला के रूप में उन्नत करने का आदेश मंत्रालय से जारी कर दिया। लोक सभा सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले और विधायक डॉ. खिलावन साहू सहित क्षेत्र के ग्रामीणों ने इसके लिए उनके प्रति आभार प्रकट किया।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi1BOzfAha1OFt3t2RZErfZoXl3-w7FfNOk-mbt2zp0KdQ46V6rtxUT9UsFxLqw7lAOOSiiqy8ZOZEpa-haJWIWhPBczbZCoX-93QnUZ58Tc46e75POUCC_HLZ-cOxjs3R0Yx54dfOzzP4/s200/012rr.jpg)
उनकी घोषणा पर तत्परता से अमल करते हुए राजधानी रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) से आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग ने शाम को ही अनुसूचित जनजाति बालक आश्रम शाला अमलडीहा में 40 सीटों की वृद्धि का आदेश जारी कर दिया। अब इस आवासीय विद्यालय में 100 सीटें होंगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने भी मुख्यमंत्री के आदेश का पालन करते हुए वर्तमान शिक्षा सत्र 2017-18 से प्राथमिक शाला अमलडीहा को युक्तियुक्तकरण के तहत उच्च प्राथमिक शाला के रूप में उन्नत करने का आदेश मंत्रालय से जारी कर दिया। लोक सभा सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले और विधायक डॉ. खिलावन साहू सहित क्षेत्र के ग्रामीणों ने इसके लिए उनके प्रति आभार प्रकट किया।
क्रमांक-678/स्वराज्य