Thursday, 11 May 2017

लोक सुराज अभियान 2017 : राशन कार्ड तथा श्रमिक कार्ड आवेदनों का निराकरण 30 मई तक करने के निर्देश


कृषि मंत्री ने रायपुर शहर में मिले आवेदनों के निराकरण के
संबंध में ली अधिकारियों  की बैठक

श्रमिक कार्ड बनाने अब नगर निगम रायपुर के जोन कार्यालयों में भी आवेदन दे सकते हैं

श्रमिक कार्डों के नवीनीकरण के लिए श्रमिकों से शपथ पत्र लिया जाएगा

                                                                                                                                   रायपुर, 11 मई 2017


 कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने लोक सुराज अभियान के तहत रायपुर शहर में नया राशन कार्ड बनाने, राशन कार्ड में नाम जुड़वाने तथा संगठित और असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के कार्ड बनाने के सभी आवेदनों का निराकरण हर हाल में 30 मई तक करने के निर्देश दिए। श्री अग्रवाल ने आज यहां श्रम विभाग, खाद्य विभाग और नगर निगम रायपुर के जोन कमिश्नरों की बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में छत्तीसगढ़ भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष श्री मोहन एंटी, श्रमायुक्त श्री अविनाश चम्पावत, उपायुक्त श्रीमती सविता मिश्रा, जिला खाद्य नियंत्रक श्री राठौर सहित रायपुर नगर निगम के जोन कमिश्नर उपस्थित थे। 
श्री अग्रवाल ने बैठक में सबसे पहले श्रमिकों के कार्ड बनाने के आवेदनों के निराकरण की जानकारी ली। श्री अग्रवाल ने कहा कि श्रमिक कार्ड बनाने के जिन आवेदनों में समस्त औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं, उनका वितरण सात दिन के भीतर हो जाना चाहिए। बैठक में कृषि मंत्री श्री अग्रवाल के निर्देश पर मजदूरों के हित में निर्णय लिया गया कि रायपुर शहर के निवासी श्रमिक अब कार्ड बनवाने नगर निगम के संबंधित जोन कार्यालयों में भी आवेदन कर सकेंगे। श्री अग्रवाल ने बैठक में श्रमिक कार्ड बनाने के ऑनलाईन पंजीयन की व्यवस्था को और अधिक दुरूस्त करने के निर्देश दिए। बैठक में यह भी फैसला किया गया कि पुराने श्रमिक कार्डों के नवीनीकरण के लिए संबंधित मजदूर से केवल शपथ पत्र लिया जाए कि उन्होंने साल भर में 90 दिन मजदूरी का काम किया है। उन्होंने कहा कि श्रमिकों से प्राप्त सभी आवेदनों पर कार्ड बनाकर वितरित करने के लिए रायपुर नगर निगम क्षेत्र में अभियान चलाया जाना चाहिए।
श्री अग्रवाल ने नया राशन कार्ड बनाने तथा पुराने राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए मिले आवेदनों के निराकरण की स्थिति पर अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि खाद्य विभाग को पात्र हितग्राहियों के आवेदन तत्काल भेजें। अपूर्ण आवेदनों को पूर्ण कराने की जिम्मेदारी नगर निगम की है। नगर निगम के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर आवेदनों को पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि रायपुर शहर में पात्र लोगों को राशन कार्ड वितरण कार्य को प्राथमिकता दी जाए। श्री अग्रवाल ने निराश्रितों, विधवाओं, निःशक्तजनों और अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन भोगी व्यक्तियों के राशन कार्ड बनाने के आवेदनों को सर्वप्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने के निर्देश दिए।

                                                                                                                                      क्रमांक-680/राजेश

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...