Sunday, 14 May 2017

लोक सुराज अभियान : मुख्यमंत्री ने दिव्यांग लखनलाल को दी आवास की सौगात

मुख्यमंत्री अचानक पहुंचे सिर्री: किसानों को सोलर पंप, गांव में पुलिया निर्माण, सीसी रोड, बांध व नहर के गहरीकरण की दी मंजूरी
रायपुर, 14 मई 2017

मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह लोक सुराज अभियान के तहत आज अचानक जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम सिर्री (विकासखंड पामगढ़) पहुंचे। उन्होंने वहां पर चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। मुख्यमंत्री ने वहां उपस्थित दिव्यांग लखनलाल साहू की मांग पर उन्हें प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति भी दी। डॉ. सिंह ने सिंचाई सुविधा के लिए सौर सुजला योजना के तहत सिर्री गांव के 10 किसानों को सोलर पंप स्वीकृत करने की घोषणा की। उन्होंने राजस्व संबधी समस्याओं के निराकरण के लिए तहसीलदार को सिर्री में 18 मई को शिविर लगाने के निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री ने चौपाल में ग्रामीणों से स्कूल और आंगनबाड़ी के समय पर संचालन, शिक्षकों और बच्चों की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन, राशन, उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन के वितरण सहित अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने गांव के किसानों के आग्रह पर महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत बांध के गहरीकरण और नहर के विस्तार कराने की घोषणा की। ग्रामीणों की मांग पर सिर्री नाले पर पुलिया निर्माण के लिए 10 लाख रूपए की स्वीकृति, सिर्री के दो वार्डो में सीमेंट क्रांकीट सड़क का निर्माण कराने तथा मुक्तिधाम में दो शेड निर्माण की घोषणा भी की। डॉ सिंह ने सिर्री के उप स्वास्थ्य केन्द्र में अतिरिक्त कमरा बनाने एवं नलकूप खनन की मंजूरी भी इस अवसर पर दी। उन्होंने शौचालय निर्माण की जानकारी ली और दो माह के भीतर सभी घरों में शौचालय बनाने के लिए गांव वालों को प्रेरित किया ताकि सिर्री भी ओडीएफ ग्राम के रूप में अपनी पहचान बना सके। मुख्यमंत्री ने समीपस्थ ग्राम हिर्री में 10 लाख रूपए की लागत से सीमेन्ट कांक्रीट सड़क निर्माण की मंजूरी भी दी। इस मौके पर संसदीय सचिव श्री अम्बेश जांगड़े, मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड, मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव श्री रजत कुमार, कलेक्टर डॉ. भारती दासन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। 

क्रमांक-721/पवन

लोक सुराज अभियान : मुख्यमंत्री के हाथों खिलौने पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे

रायपुर, 14 मई 2017

मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह लोक सुराज अभियान के तहत आज अचानक जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम सिर्री (विकासखंड पामगढ़) पहुंचे। चौपाल के पास ही एक व्यक्ति खिलौने बेच रहा था। चौपाल में बच्चे भी बड़ी संख्या में मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने खिलौने बेच रहे ठेलेवाले से खिलौने खरीदकर बच्चों को बांटे। खिलौने पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। बच्चों ने मुख्यमंत्री को खिलौने के लिए धन्यवाद दिया।

क्रमांक-720/पवन

‘रमन के गोठ’ : आकाशवाणी से प्रसारित विशेष कार्यक्रम (दिनांक 14 मई, 2017, समय प्रातः 10.45 से 11.05 बजे)

श्रोताओं नमस्कार!
(पुरूष उद्घोषक)
  • ​आकाशवाणी के विशेष प्रसारण ‘रमन के गोठ’ में हम, सभी श्रोताओं का हार्दिक स्वागत करते हैं, अभिनंदन करते हैं। कार्यक्रम की इक्कीसवीं कड़़ी के लिए आकाशवाणी के स्टुडियो में माननीय मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जी पधार चुके हैं।
  • डॉक्टर साहब नमस्कार, बहुत-बहुत स्वागत है इस कार्यक्रम में।
मुख्यमंत्री जी
  • धन्यवाद। आपका भी और अपने रेडियो व टीवी सेट् पर के सामने बैठकर मुझे सुन रहे श्रोताओं का भी। 
  • जम्मो संगी-जहुंरिया, सियान-जवान, महतारी-बहिनी मन ला जय जोहार।
महिला उद्घोषक
  • मुख्यमंत्री जी, इस वर्ष छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा कक्षा दसवीं और कक्षा बारहवीं के नतीजे समय पर घोषित कर दिए गए हैं। समय पर नतीजे घोषित होने पर बधाई। इस बार के नतीजे बताते हैं कि ग्रामीण अंचलों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के जो प्रयास किए जा रहे हैं, वे सफल हो रहे हैं। माननीय मुख्यमंत्री जी क्या आपने भी इस तरह से विश्लेषण किया है और इस पर आपकी क्या राय है ?
मुख्यमंत्री जी
  • इस साल के नतीजे विगत वर्ष से बेहतर हैं। ज्यादा संख्या में बच्चे पास हुए हैं। ज्यादा घरों में खुशियां आई हैं, इसके लिए बच्चों, पालकों और सभी टीचर्स को मैं बधाई देता हूॅ। किसी कारण से जो बच्चे पास नहीं हो पाए या अपेक्षित अंक नहीं पा सके, उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है बल्कि ज्यादा तैयारी से आगे परीक्षा दें और अच्छे से पास हों। 
  • मेरा मानना है कि ऐसी कोई परीक्षा जिंदगी की आखिरी परीक्षा नहीं होती। आगे अनेक अवसर मिलते हैं, जब आप स्वयं को साबित कर सकते हैं। इसलिए बच्चे और उनके माता-पिता किसी तरह का दबाव या शर्म महसूस न करें बल्कि सामान्य रूप से रहते हुए बच्चों का मनोबल बढ़ाएं और आगे की तैयारी करें। 
  • कक्षा बारहवीं में इस बार अव्वल पांच जिलों में बालोद, मुंगेली, कांकेर, बेमेतरा तथा कबीरधाम का नाम है। इन सभी जिलों में शहर बहुत छोटे हैं और इनकी संख्या भी बहुत कम है। गांव अधिक हैं। अतः टॉप फाइव में इन जिलों के आने का मतलब है, गांवों में शिक्षा के स्तर में सुधार।
  • मुझे यह देखकर बहुत खुशी हुई कि 27 में से 23 जिलों में लड़कियां आगे हैं। कोण्डागांव, कोरिया, नारायणपुर और सुकमा जिले में लड़के अधिक से संख्या में पास हुए हैं, बाकी सभी जिलों में लड़कियां अधिक संख्या में पास हुईं है। इसका मतलब यह है कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के हमारे प्रयास सफल हो रहे हैं, इस उपलब्धि के लिए मैं आज बेटियों को, उनके पालकों को, उनके स्कूल के, शिक्षक-शिक्षिकाओं को, सभी को बधाई देता हूं।
  • कक्षा दसवीं के नतीजे भी इसी पैटर्न पर आए हैं। 
  • कक्षा दसवीं में दंतेवाड़ा, कबीरधाम, कांकेर, जशपुर तथा बालोद जिले टॉप फाइव में है।
  • कक्षा दसवीं में सिर्फ पांच जिले ऐसे हैं, जहां थोड़ी अधिक संख्या में लड़के पास हुए हैं। ये जिले हैं नारायणपुर, कोण्डागांव, बीजापुर, सुकमा और बलरामपुर। शेष सभी 22 जिलों में लड़कियां अधिक संख्या में पास हुईं है।
  • दोनों बोर्ड परीक्षाओं मंे जहां पास होने वाली लड़कियों की संख्या लड़कों से थोड़ा कम है, वे आदिवासी बहुल जिले हैं।
  • इससे भी यह स्पष्ट हो रहा है कि आदिवासी अंचलों में थोड़ी और मेहनत की जाए, तो यहां भी पास होने वाली लड़कियों की संख्या
  • अधिक हो जाएगी। अभी हालांकि कांटे का मुकाबला है।
  • कोई आश्चर्य नहीं है कि अगले साल सभी 27 जिलों में लड़कियां ही बाजी मार लें। इस तरह हम स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी के आव्हान-‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ को सफल बना रहे हैं। यह ऐसी मजबूत बुनियाद है, जिस पर शिक्षित छत्तीसगढ़ का सपना पूरा करना संभव होगा।
पुरूष उद्घोषक
  • माननीय मुख्यमंत्री जी, माननीय प्रधानमंत्री जी का ‘स्वच्छ भारत’ के आव्हान से शहरों और गांवों की तस्वीर बदल रही है। हाल ही में केन्द्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर कराए गए ‘स्वच्छता सर्वेक्षण’ के नतीजे आए हैं। इसमें छत्तीसगढ़ से ‘अंबिकापुर’ शहर देश में अव्वल आया है। छत्तीसगढ़ में आपने ‘स्वच्छता मिशन’ को हाथों-हाथ लिया है और इसे पूरी प्राथमिकता दी है, लेकिन अन्य राज्यों की तुलना में छत्तीसगढ़ के नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे, आपका क्या मत है?
माननीय मुख्यमंत्री
  • सबसे पहले तो मैं अंबिकापुर के प्रशासन और जनता को साधुवाद देता हूं, धन्यवाद देता हूं, बधाई देता हूं कि आपने छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया। दो लाख की आबादी वाले शहरों की श्रेणी में अंबिकापुर को प्रथम स्थान मिलना वास्तव में बड़ी उपलब्धि है। ऐसे सर्वे और रैंकिंग से बेहतर तरीके से काम करने की प्रेरणा हमें मिलती है और जहां कुछ कमियां हैं, उसमें सुधार करने का रास्ता बनता है।
  • अन्य शहरों को सफलता नहीं मिलने के बहुत से कारण हो सकते हैं। मेरा मानना है कि अभी हम प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। हमने राष्ट्रीय लक्ष्य 2019 के मुकाबले एक वर्ष पहले 2 अक्टूबर 2018 तक छत्तीसगढ़ को स्वच्छता मिशन के मापदण्डों के अनुरूप स्वच्छ बनाने का लक्ष्य रखा है और इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
  • ‘स्वच्छता सर्वेक्षण’ एक आईना है, जो बीच के अंतराल में हमें सचेत करता है कि देश और प्रदेशों की तैयारी कैसी है और किस तरह तेजी से आगे बढ़ना है।
  • छत्तीसगढ़ के संदर्भ में मैं यह कहना चाहता हूं कि हम प्रदेश में स्वच्छता की अधोसंरचना और संस्कार निर्माण के लिए एक बेहतर लड़ाई लड़ रहे हैं। राज्य की सामाजिक-आर्थिक-भौगोलिक परिस्थितियों तथा विरासत में मिली समस्याओं को हल करते हुए हमें एक साथ अनेक क्षेत्रों में काम करना पड़ रहा है, जिसके कारण हमें कोई भी सफलता साधारण प्रयासों से नहीं मिलती। हमें असाधारण प्रयास करने पड़ते हैं।
  • हालांकि अंबिकापुर स्वयं भी इन्हीं समस्याओं से जूझता हुआ आगे बढ़ा है। अंबिकापुर का टीमवर्क, ‘स्वच्छ अंबिकापुर मिशन सहकारी समिति’, महिला सदस्यों द्वारा घर-घर जाकर कचरा संग्रहित करने की प्रणाली, बैटरी-चलित और मानव चलित रिक्शा का उपयोग, अलग-अलग क्षेत्रों में 17 ठोस अपशिष्ट पदार्थों का संचालन, केन्द्र में गीला और सूखा कचरा पृथक करने का काम, पृथक किए गए कचरे को बेचने की प्रणाली का विकास, इस कार्य में संलग्न महिला सदस्यों को ‘यूजर चार्ज’ के रूप में शुल्क की प्राप्ति, स्वच्छता की आदत बनाने कीलिए प्रभावपूर्ण जन-जागरण अभियान आदि का काफी योगदान अंबिकापुर की सफलता में रहा है।
  • मैं चाहूंगा कि हमारे अन्य शहर अंबिकापुर को ‘रोल-मॉडल’ बनाएं और उनसे सबक लें। यद्यपि हर शहर की विशिष्ट संरचना, परिस्थितियां, समस्याएं, मानव संसाधन, सामाजिक संगठन, प्रशासनिक अमले में प्रेरणा का स्तर तथा इसके बीच से निकलने वाले समाधान होते हैं, जिसके अनुरूप हर जिले, हर शहर को मौलिक प्रयास करने चाहिए।
  • मेरा मानना है कि अभी किसी को निराश नहीं होना है बल्कि यह प्रेरणा लेना है, जो काम अंबिकापुर में हो सकता है, वह दूसरे शहरों में क्यों नहीं हो सकता और स्वयं अंबिकापुर को अपनी स्थिति बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत करनी है। 
  • मैं अंतरराष्ट्रीय गायत्री परिवार के संस्थापक, महान चिंतक, आचार्य श्रीराम शर्मा जी के विचार आपके साथ साझा करना चाहता हूं-उन्होंने कहा था-‘‘असफलता यह सिद्ध करती है कि सफलता का प्रयास पूरे मन से नहीं हुआ।’’ इसलिए प्रयासों में कोई कोताही नहीं होना चाहिए।
महिला उद्घोषक
  • माननीय मुख्यमंत्री जी, आज नतीजों की चर्चा चल पड़ी है। तो एक सबसे बड़े नतीजे के बारे में आपके विचार साझा करने का मन हो रहा है। भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में 26 मई 2014 को एक ऐतिहासिक नतीजा आया था, देश की जनता ने वर्ष 2014 में हुए आम चुनाव में प्रचण्ड बहुमत से जनादेश देकर माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी को भारत के प्रधानमंत्री के पद पर आसीन किया था। माननीय मोदी जी के प्रधानमंत्रित्व का तीसरा वर्ष इस माह पूरा होगा। इन तीन वर्षों में माननीय मोदी जी की योजनाओं और उपलब्धियों पर आपके विचार, हमारे श्रोता सुनना चाहते हैं। 
मुख्यमंत्री जी
  • आपको याद होगा कि 26 मई 2014 के पहले देश किस आर्थिक, राजनीतिक, सामाजिक और विकास संबंधी समस्याओं से घिरा हुआ था। ‘अनिर्णय’ व ‘पॉलिसी पैरालिसिस’ का बोलबाला था। भ्रष्टाचार सबसे बड़ी समस्या बन गई थी। वास्तव में माननीय मोदी जी को मिला जनादेश, देश को समस्याओं के दलदल से बाहर निकालने का जनादेश था। भारत-माता का गौरव लौटाने का जनादेश था।
  • माननीय मोदी जी ने आते ही एक के बाद एक महत्वपूर्ण फैसले लिए, जिसके कारण भारत सरकार के माथे से ‘अनिर्णय’ और ‘पॉलिसी पैरालिसिस’ का कलंक मिट गया।
  • मोदी जी ने अपने आचार-व्यवहार, कठोर-मेहनत और दूरदर्शी निर्णयों से सरकार की ऐसी छवि बनाई कि उसकी धाक देश और दुनिया में जम गई। उनकी कर्मठता का ओज, उनकी वाणी में दिखाई पड़ता है। और हर विषय पर स्पष्ट पारदर्शी, ईमानदार तथा जनहितकारी सोच के साथ, हर फैसले को दृढ़ता से लागू करने की मजबूत इच्छाशक्ति के कारण, वे विश्वास के प्रतीक बन गए।
  • मोदी जी ने भारत के संसाधनों और संभावनाओं की अलख जगाने के लिए अनेक देशों का दौरा किया, जिससे उन देशों की सरकारों के साथ ही भारतवंशियों को ही विश्वास में लेने का रास्ता बना और इस तरह अल्प कार्यकाल में ही माननीय मोदी जी दुनिया भर में भारतीय अस्मिता, भारतीय संभावनाओं, भारतीय अवसरों के प्रतीक बन गए।
  • हमारा संविधान, हमारे महान लोकतंत्र की आत्मा है। माननीय मोदी जी ने संविधान की भावनाओं के अनुरूप राज्यों को उनका हक, हिस्सा और भागीदारी दिलाने की पहल की। योजना आयोग को समाप्त किया और नीति आयोग का गठन किया ताकि राज्य सरकारों को संविधान की भावनाओं के अनुरूप विभिन्न राज्यों को सक्रिय रूप से ‘टीम इंडिया’ का सदस्य बनाया जा सके और ‘सहकारी संघवाद’ को मजबूत बनाने की दिशा में अनेक निर्णय लिए।
  • राज्यों को मिलने वाले राजस्व को 32 से बढ़ाकर 42 प्रतिशत कर दिया गया तथा राज्यों को अपने जरूरत के हिसाब से खर्च करने का अधिकार दिया गया।
  • बरसों से लंबित खनिज नीति को पूर्णता देकर इसे लागू कराया, साथ ही खनिजों की नीलामी से राज्यों को आर्थिक संसाधन देने का रास्ता बनाया गया। 
  • संविधान और सहकारी संघवाद की भावना के अनुरूप ‘‘एक राष्ट्र, एक कर, एक बाजार’’ की व्यवस्था लागू करने के लिए ‘जीएसटी कानून‘ को संसद के दोनों सदनों से पारित कराया। इस तरह देश में कर सुधारों के माध्यम से आर्थिक क्रांति का एक नया दौर शुरू हुआ है।
  • ‘जीएसटी’ से संबंधित निर्णय लेने के लिए जो ‘जीएसटी परिषद’ का गठन किया गया है, उसमें भी राज्यों को भागीदारी दी गई है। साथ ही कर राजस्व में राज्य की भागीदारी भी बढ़ाई गई है।
  • मोदी जी की दृढ़ इच्छा शक्ति से अपने देश की 86 प्रतिशत मुद्रा का ‘विमुद्रीकरण’ करने के मामले में, भारत दुनिया का पहला देश बन गया है।
  • ‘विमुद्रीकरण’ के माध्यम से कालाधन, जाली नोट, आतंकवाद, नक्सलवाद के खिलाफ भी ठोस कदम उठाया जाना संभव हुआ है। 
  • ‘विमुद्रीकरण’ के माध्यम से देशभक्ति, ईमानदारी का वातावरण निर्मित हुआ, जिससे मेहनतकश जनता को यह विश्वास हुआ है कि सरकार, उनकी ईमानदारी की कद्र करती है और उन्हें ईमानदारी का लाभ मिलेगा।
  • ‘विमुद्रीकरण’ के परिणामस्वरूप बैंकों ने आवास ऋणों की ब्याज दरें घटाई, वहीं कैशलेस सोसायटी के निर्माण की दिशा में तेज गति से प्रगति हुई है।
  • माननीय मोदी जी ने विदेश नीति और रक्षा नीति के बीच के घालमेल को समाप्त करते हुए स्पष्ट संदेश दिया है कि हम पड़ोसियों के साथ शांति से रहना चाहते हैं, लेकिन सीमाओं की सुरक्षा से समझौता नहीं कर सकते।
  • ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ तथा सेना का मनोबल बढ़ाने से देशवासियों का मनोबल बढ़ा है और आतंकवाद पर ‘जीरो टॉलरेन्स‘ की नीति माननीय मोदी जी की दृढ़ता की प्रतीक बन गई है।
  • चुनाव सुधारों और राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे को लेकर पारदर्शिता का निर्णय देश को राजनीतिक शुचिता के मार्ग पर आगे बढ़ाएगा। 
पुरूष उद्घोषक
  • डॉ. साहब,निश्चित तौर पर माननीय प्रधानमंत्री जी के फैसलों ने भारत की छवि उज्ज्वल की है, वहीं देश को आर्थिक सुदृढ़ता प्रदान की है। उनके फैसलों से राज्यों का मान-सम्मान, पूछ-परख बढ़ी है और वे ‘टीम इंडिया’ के सदस्य के रूप में गौरवान्वित हो रहे हैं। लेकिन मोदी सरकार के निर्णयों से आम जनता को किस प्रकार लाभ मिल रहा है।
मुख्यमंत्री जी
  • प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के करिश्माई नेतृत्व की सबसे बड़ी विशेषता यही है कि उनकी सोच, उनका चिंतन और उनके फैसले आम जनता को लाभ पहुंचाने के लिए ही होते हैं।
  • जो बातें हमें छोटी-छोटी दिखती हैं, उसका कितना बड़ा महत्व हो सकता है, यह बात मोदी जी बेहतर ढंग से जानते हैं, समझते हैं और ऐसे विषयों को जन-आंदोलन का रूप दे देते हैं।
  • माननीय मोदी जी ने ऐसी-ऐसी योजनाएं लागू की हैं, जिससे समाज का कोई भी वर्ग और जनता की कोई जरूरत अछूती न रह जाए। इसीलिए ‘सबका साथ-सबका विकास’ हमारा मूलमंत्र है।
  • पं. दीनदयाल उपाध्याय शताब्दी वर्ष के अवसर पर यह निर्णय लिया गया है कि ‘लक्ष्य अंत्योदय-प्रण अंत्योदय-पथ अंत्योदय’ सरकार की नीति-रीति का मार्ग दर्शक सिद्धांत होगा।
  • अर्थात समाज की अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने और उसका जीवन संवारने के लिए दृढ़ संकल्प और प्रतिबद्धता के रास्ते पर चलना है। 
  • कौन सोच सकता था कि शहरी गरीब हों या गांव हो या वन अंचल में झोपड़ियों में रहने वाले लोगों के पास अपना बैंक खाता होगा। लेकिन    ‘प्रधानमंत्री जन-धन योजना’ ने तीन साल के भीतर, करोड़ों लोगों का यह सपने पूरा कर दिया। इस योजना के माध्यम से विभिन्न सरकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ जनता को देने का मार्ग भी प्रशस्त हो गया है।
  • कैशलेस लेनदेन के लिए ‘भीम एप’ बहुत लोकप्रिय हो रहा है। करोड़ों लोगों ने इसे डाउनलोड किया है और उपयोग कर रहे हैं।
  • जनधन खाता, आधार कार्ड तथा मोबाइल को आपस में जोड़कर पारदर्शी और त्रुटिहीन भुगतान की ऐसी व्यवस्था की जा रही है, जिससे कि किसी तरह का फर्जीवाड़ा नहीं हो सकेगा और कोई पात्र हितग्राही लाभ से वंचित नहीं रहेगा।
  • माननीय प्रधानमंत्री जी ने लक्ष्य दिया है कि सन् 2022 तक प्रत्येक भारतवासी के सिर पर अपनी छत की छाया हो, इसके लिए उन्होंने ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ लागू की है और अत्यंत आकर्षक सब्सिडी दी है, जिससे काफी रियायती दर पर गरीबों को मकान मिल सकेगा।
  •  देश में ऐसे युवाओं की संख्या बहुत है, जो उच्च शिक्षित नहीं हैं और हुनर नहीं होने के कारण अपनी आजीविका का अच्छा जरिया नहीं अपना पाए। इस कमी को समाप्त करने के लिए ‘प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना‘ के माध्यम से अपने आसपास की आबादी, उद्योग, व्यवसाय आदि के लिए उपयोगी रोजगार का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
  • युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने में सबसे बड़ी बाधा स्वयं की पूंजी नहीं होना तथा बैंक से लोन लेने के लिए गारंटी की व्यवस्था नहीं होना है। इस समस्या के समाधान हेतु ‘प्रधानमंत्री मुद्रा योजना’ शुरू की गई है ताकि युवा ’’जॉब सीकर’’ नहीं ‘‘जॉब क्रियेटर’’ बने।
  • मेक इन इंडिया/डिजिटल इंडिया/स्टार्ट-अप इंडिया/स्टैण्ड-अप इंडिया-जैसे अभियानों के कारण विभिन्न राज्यों में ऐसी औद्योगिक नीतियां बनीं हैं, जिसके निवेशक आकर्षित हों। रोजगार के अवसर बढ़ें और जीवन स्तर उन्नयन के रास्ते बनें।
  • देश में आजादी के सात दशकों में भी महिलाओं को ऐसा जीवन स्तर नहीं मिल पाया, जिसमें कि महिलाएं स्वस्थ रह सकें। माननीय प्रधानमंत्री जी ने करोड़ांे गरीब महिलाओं को धुआं मुक्त रसोई का उपहार देने के लिए ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ लागू की है।
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना/प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना-देश में करोड़ों लोगों के लिए नई आशा की किरण है, जिन्हें वृद्धावस्था में, अपनी पारिवारिक, सामाजिक परिस्थितियों के कारण आर्थिक संसाधन हमें जूझना पड़ता है। ऐसे लोगों को नियमित आय का जरिया दिलाने हेतु काफी रियायती दरों पर निवेश करने से निश्चित मासिक पेंशन दिलाने की व्यवस्था की गई है।
  • हमारे देश में किसानों को सिंचाई के लिए मानसून पर निर्भर रहना पड़ता है। इसके अलावा पकी फसल को आग, बाढ़ तथा अन्य अनिश्चिता का सामना करना पड़ता है। इससे निपटने के लिए देश के इतिहास में पहली बार सबसे रियायती प्रीमियम पर सबसे ज्यादा लाभ देने वाली योजना में ‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना’ लागू की गई है। 
  • स्वायल हेल्थ कार्ड योजना/प्रधानमंत्री ग्राम सिंचाई योजना/प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि/सांसद आदर्श ग्राम/प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना/प्रधानमंत्री जन औषधि/मिशन इन्द्रधनुष/ दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति/ ग्रामीण कौशल्या योजना/श्रमेव जयते योजना/स्मार्ट सिटी/ अमृत/प्रसाद/ह्ृदय योजना/रुर्बन मिशन आदि दर्जनों योजनाएं हैं, जिससे प्रत्येक भारतीय का सशक्तीकरण हो रहा है। 
  • उन्होंने ऐसे भारत की संरचना तैयार कर दी है, जिसमें दुनिया की अर्थव्यवस्था से मुकाबला करने की क्षमता हो। हर भारतीय का आर्थिक स्वावलम्बन हो, स्वस्थ और खुशहाल जीवन की गारंटी हो, महिलाओं को पूरा सम्मान मिले। युवाओं का उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित हो। सड़क, रेल, टेलीकॉम, बिजली, पानी, चिकित्सा, शिक्षा और रोजगार जैसी बुनियादी सुविधाओं पर सबका हक हो।
महिला उद्घोषक
  • श्रोताओं! आपकी प्रतिक्रियाएं हमें आपके पत्र, सोशल मीडिया- फेसबुक, ट्विटर के साथ SMS से भी बड़ी संख्या में मिल रही हैं। इसके लिए आप सबको बहुत-बहुत धन्यवाद।
  • आगे भी आप अपने मोबाइल के मेसेज बॉक्स में RKG के बाद स्पेस लेकर अपने विचार लिखकर 7668-500-500 नम्बर पर भेजते रहिए और संदेश के अंत में अपना नाम और पता लिखना ना भूलें।
मुख्यमंत्री जी
  • सोशल मीडिया तथा पत्रों के माध्यम से बहुत से श्रोताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। 
  • सिरवाबांधा जिला बेमेतरा निवासी श्री भुवन दास जांगड़े ने एक बहुत अच्छा पत्र लिखा है। उस पत्र को मैं पढ़कर सुनाता हूं-
  • अभी गर्मी का मौसम और शादी का सीजन है। आपसे अनुरोध है कि कार्यक्रम में आप शादी का जिक्र जरूर करें और उसमें माता-पिता, वर-वधुओं से आग्रह करें कि शादी में कम से कम खर्च करे। ज्यादा तड़क-भड़क न हो। ज्यादा खर्च न हो। पानी का कम उपयोग करें। भोजन की बर्बादी न करें। दहेज न लें और न ही दें । सही उम्र में शादी हो। सामूहिक आदर्श विवाह करें। मैं जांगड़े जी की सभी बातों से सहमत हूं, इसलिए उनका पूरा पत्र पढ़ दिया कि आप लोग इन सभी बातों का ध्यान रखें।
  • अन्य श्रोताओं अवधेश शास्त्री, सुरेन्द्र हंसपाल, मुकेश बैसवाड़े, सीमा साहू, ध्रुव महंत, उमेन्द्र निषाद, मुकेश वैष्णव ने भी अच्छे सुझाव दिए हैं। मैं सभी सुझावों को संबंधित विभागों में भेज रहा हूं, ताकि उन पर कार्यवाही हो सके। 
  • आप सभी को धन्यवाद, जय हिंद, जय छत्तीसगढ़

पुरूष उद्घोषक
  • और श्रोताओं, अब बारी है ‘क्विज’ की। 
  • बारहवें ‘क्विज’ का प्रश्न था-
  •  ‘लोक सुराज अभियान-2017’ में माननीय मुख्यमंत्री जी ने पहला रात्रि विश्राम कहां किया ? 
  •  जिसका सही जवाब है - (A) सुकमा
  • सबसे जल्दी जिन पांच श्रोताओं ने सही जवाब भेजे हैं, उनके नाम हैं- 
1.    श्री जनक लाल सोनवानी, ग्राम भर्रीटोली, जिला राजनांदगांव
2.    श्री महाबल बघेल, हथनीपारा, भाटापारा, जिला बलौदाबाजार
3.    श्री गुलशन महंत, ग्राम मोहतरा, जिला बलौदाबाजार
4.    सुश्री लालिमा बघेल, रायपुर
5.    सुश्री भारती साहू, पोंड़ी, जिला कोरबा
महिला उद्घोषक
  • और श्रोताओं अब समय है तेरहवंे क्विज का सवाल है-
  • वर्ष 2017 को पं. दीनदयाल उपाध्याय जी का कौन सा वर्ष मनाया जा रहा है ? 
  • इसका सही जवाब   A. स्वर्ण जयंती वर्ष
                                    B.  शताब्दी वर्ष
इनमें से कोई एक है।
  • अपना जवाब देने के लिए, अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में QA लिखें और स्पेस देकर  A या B जो भी आपको सही लगे, वह एक अक्षर लिखकर 7668-500-500 नम्बर पर भेज दें। साथ में अपना नाम और पता अवश्य लिखें।
  • आप सब ‘रमन के गोठ’ सुनते रहिए और अपनी प्रतिक्रियाओं  से हमें अवगत कराते रहिए। इसी के साथ आज के अंक का हम यहीं समापन करते हैं। अगले अंक में 11 जून को होगी आपसे फिर मुलाकात। तब-तक के लिए दीजिए हमें इजाजत। नमस्कार।

आकाशवाणी से ’रमन के गोठ’ की 21वीं कड़ी : प्रधानमंत्री के फैसलों से बनी भारत की उज्ज्वल छवि: डॉ. रमन सिंह

मोदी जी को मिला देश को समस्याओं के दलदल से निकालने का जनादेश
रायपुर, 14 मई 2017

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के फैसलों ने भारत की छवि उज्ज्वल बनी है। उनके फैसले आम जनता को लाभ पहुंचाने के लिए होते हैं। चुनाव सुधारों और राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे को लेकर पारदर्शिता का निर्णय देश को राजनीतिक शुचिता के मार्ग पर आगे बढ़ाएगा। प्रधानमंत्री ने अपने फैसलों से देश को आर्थिक सुदृढ़ता प्रदान की है। डॉ. रमन सिंह आज सवेरे आकाशवाणी के रायपुर केन्द्र से अपनी मासिक रेडियोवार्ता ’रमन के गोठ’ में जनता को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने स्वच्छता के अम्बिकापुर मॉडल को ’रोल मॉडल’ बताते हुए अन्य शहरों में भी इसे अपनाने की जरूरत पर बल दिया है। 
अपने रेडियो प्रसारण में डॉ. रमन सिंह ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के प्रथम तीन वर्ष आगामी 26 मई को पूर्ण होने के संदर्भ में कहा- इसके पहले हमारा देश आर्थिक-सामाजिक और विकास संबंधी समस्याओं से घिरा हुआ था। वर्ष 2014 के आम चुनाव में मोदी जी को मिला जनादेश, देश को समस्याओं के दलदल से बाहर निकालने और भारत माता का गौरव लौटाने का जनादेश था। श्री मोदी ने कठोर मेहनत और दूरदर्शी निर्णयों से सरकार की ऐसी छवि बनाई कि उसकी धाक देश और दुनिया में जम गई। प्रधानमंत्री ने संविधान की भावनाओं के अनुरूप राज्यों को टीम इंडिया का सदस्य बनाया और सहकारी संघवाद को मजबूत बनाने की दिशा में कई निर्णय लिए। डॉ. रमन सिंह ने कहा-श्री मोदी ने राज्यों को मिलने वाले राजस्व को 32 प्रतिशत से बढ़ाकर 42 प्रतिशत कर दिया और राज्यों को अपनी जरूरतों के हिसाब से खर्च करने का अधिकार दिया। 
जीएसटी कानून से आर्थिक क्रांति का नया दौर
मुख्यमंत्री ने जीएसटी कानून का उल्लेख करते हुए कहा-यह संविधान और सहकारी संघवाद की भावना के अनुरूप है। एक राष्ट्र, एक टैक्स और एक बाजार की व्यवस्था लागू करने के लिए प्रधानमंत्री की पहल पर संसद के दोनों सदनों में जीएसटी कानून पारित हुआ और देश में कर-सुधारों का एक नया दौर शुरू हुआ है। जीएसटी से संबंधित निर्णय लेने के लिए गठित की गई जीएसटी परिषद में राज्यों को भी भागीदार बनाया गया और कर-राजस्व में भी राज्यों की भागीदारी बढ़ाई गई है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के विमुद्रीकरण के फैसले, सर्जिकल स्ट्राईक, आतंकवाद पर जीरो टालरेंस, गरीबों के लिए प्रधानमंत्री जन-धन योजना, किसानों के लिए कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, कैशलेस लेनदेन के लिए ’भीम एप्प’, युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, स्वरोजगार के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, गरीब परिवारों को रसोई गैस कनेक्शन देने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना सहित मेक-इन-इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्टार्ट-अप इंडिया, स्टैण्ड-अप इंडिया जैसे अभियानों का भी विस्तार से जिक्र किया। 
प्रधानमंत्री की योजनाओं से समाज का कोई भी वर्ग अछूता नहीं
उन्होंने कहा-प्रधानमंत्री जी ने ऐसी योजनाएं लागू की है, जिससे समाज के किसी भी वर्ग की कोई भी जरूरत अछूती न रह जाए। इसलिए ’सबका साथ-सबका विकास’ हमारा मूल मंत्र है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर यह निर्णय लिया गया है कि ’लक्ष्य अंत्योदय-प्रण अंत्योदय-पथ अंत्योदय’ सरकार की रीति-नीति का मार्गदर्शक सिद्धांत होगा। मोदी जी की दृढ इच्छाशक्ति से देश की 86 प्रतिशत मुद्रा का विमुद्रीकरण करने के मामले में भारत दुनिया का पहला देश बन गया है। विमुद्रीकरण के माध्यम से देशभक्ति और ईमानदारी का वातावरण निर्मित हुआ है, जिससे मेहनतकश जनता को यह विश्वास हुआ कि सरकार उनकी ईमानदारी की कद्र करती है और उन्हें ईमानदारी का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा-विमुद्रीकरण के परिणाम स्वरूप बैंकों ने आवास ऋणों की ब्याज दर घटाई, वहीं कैशलेस सोसायटी के निर्माण की दिशा में भी तेजी से प्रगति हुई है। 
मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों से कहा:कोई भी परीक्षा जिंदगी की आखिरी परीक्षा नहीं
मुख्यमंत्री ने अपनी रेडियोवार्ता में राज्य में इस वर्ष की दसवीं-बारहवीं बोर्ड की परीक्षाओं में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को जहां बधाई दी, वहीं उन्होंने असफल विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा है-किसी कारण से जो बच्चे पास नहीं हो पाए या जो अपेक्षित अंक नहीं पा सके, उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है, बल्कि उन्हें ज्यादा तैयारी से आगे की परीक्षा देनी चाहिए। उन्होंने कहा-मेरा मानना है कि ऐसी कोई परीक्षा जिन्दगी की आखिरी परीक्षा नहीं होती। आगे अनेक अवसर मिलते हैं, जब आप स्वयं को साबित कर सकते हैं। डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश के 27 में से 23 जिलों में परीक्षा के नतीजों में बालिकाओं की संख्या अधिक होने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा-इसका मतलब यह है कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के हमारे प्रयास सफल हो रहे हैं। 
स्वच्छता के लिए अपनाएं अम्बिकापुर का रोल मॉडल
उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत के आव्हान से शहरों और गांवों की तस्वीर बदल रही है। हाल ही में केन्द्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर कराए गए स्वच्छता सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ का अम्बिकापुर शहर देश में अव्वल आया है। मुख्यमंत्री ने कहा-छत्तीसगढ़ में जनता ने स्वच्छता मिशन को हाथों-हाथ लिया है और इसे पूरी प्राथमिकता दी है, लेकिन अन्य राज्यों की तुलना में छत्तीसगढ़ के नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे। मुख्यमंत्री ने श्रोताओं से पूछा-इस बारे में आपका क्या मत है? इसी कड़ी में डॉ. रमन सिंह ने सरगुजा जिले के मुख्यालय शहर अम्बिकापुर की जनता और वहां के प्रशासन को बधाई और धन्यवाद देते हुए कहा-आपने छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया। दो लाख की आबादी वाले शहरों की श्रेणी में अम्बिकापुर को प्रथम स्थान मिलना वास्तव में एक बड़ी उपलब्धि है। मैं चाहूंगा कि हमारे अन्य शहर भी अम्बिकापुर को रोल मॉडल बनाएं और उससे सबक लें। मुख्यमंत्री ने अम्बिकापुर के लोगों के टीमवर्क, स्वच्छ अम्बिकापुर सहकारी समिति की महिला सदस्यों द्वारा घर-घर जाकर कचरा संग्रहण की प्रणाली, बैटरी चलित और मानव चलित रिक्शों का उपयोग, अलग-अलग क्षेत्रों में 17 ठोस कचरे के संग्रहण, गीले और सूखे कचरे को अलग करने, अलग किए गए कचरे को बेचने की प्रणाली, इस कार्य में संलग्न महिला सदस्यों को ’यूजर चार्ज ’ के रूप में शुल्क प्राप्ति, स्वच्छता की आदत के लिए जनजागरण की भी विशेष रूप से तारीफ की। 
स्वच्छता सर्वेक्षण एक आईना
मुख्यमंत्री ने कहा- स्वच्छता सर्वेक्षण एक आईना है, जो बीच के अंतराल में हमें सचेत करता है कि देश और प्रदेशों की तैयारी कैसी है और किस तरह तेजी से आगे बढ़ना है।ऐसे सर्वेक्षण और रैंकिंग से हमें बेहतर तरीके से काम करने की प्रेरणा मिलती है और जहां कुछ कमियां हैं, उनमें सुधार करने का रास्ता बनता है। मुख्यमंत्री ने कहा-अन्य शहरों को सफलता नहीं मिलने के बहुत से कारण हो सकते हैं। मेरा मानना है कि अभी हम प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। हमने राष्ट्रीय लक्ष्य 2019 के मुकाबले एक वर्ष पहले दो अक्टूबर 2018 तक छत्तीसगढ़ को स्वच्छता मिशन के मापदण्डों के अनुरूप स्वच्छ बनाने का लक्ष्य रखा है और इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। 
मुख्यमंत्री ने रेडियो में पढ़ी एक श्रोता की चिट्ठी शादियों में भोजन-पानी की बर्बादी रोकने की सलाह
    डॉ. रमन सिंह ने आज की अपनी रेडियो वार्ता में बेमेतरा जिले के सिरसाबांधा निवासी श्री भुवनदास जांगड़े की एक चिट्ठी का उल्लेख करते हुए कहा कि श्री जांगड़े ने बहुत अच्छा पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री ने उनकी चिट्ठी श्रोताओं को पढ़कर सुनाई, जिसमें श्री जांगड़े ने उन्हें सम्बोधित करते हुए लिखा है - ’’अभी गर्मी का मौसम और शादी का सीजन है। आपसे अनुरोध है कि कार्यक्रम में आप शादी का जिक्र जरूर करें और उसमें माता-पिता, वर-वधुओं से आग्रह करें कि शादी में कम से कम खर्च करंे। ज्यादा तड़क-भड़क न हो। ज्यादा खर्च न हो। पानी का कम उपयोग करें। भोजन की बर्बादी न करें। दहेज न लें और न ही दें । सही उम्र में शादी हो। सामूहिक आदर्श विवाह करें।’’ मुख्यमंत्री ने रेडियो श्रोताओं से कहा-मैं जांगड़े जी की सभी बातों से सहमत हूं। इसलिए उनका पूरा पत्र पढ़ दिया । आप लोग इन सभी बातों का ध्यान रखें।

क्रमांक-715/स्वराज्य

21st Episode of 'Raman Ke Goth' aired from Akashwani : Prime Minister's decisions have created luminuous image of India : Dr Raman Singh

Modi ji got the public verdict of rescuing the country from trap of problems
Raipur, 14 May 2017

Chief Minister Dr Raman Singh said that Prime Minister Mr. Narendra Modi's decisions have created a luminous image of India. His decisions are in larger interest of public. The decision of election reforms and transperancy in funding of political parties will definitely lead the country towards better political system. Prime Minister has provided economic equanimity to the country with his decisions. Dr Raman Singh expressed these thoughts while addressing his monthly radio programme 'Raman Ke Goth' aired from Raipur Centre of Akashwani today morning. He said that the cleanliness model of Ambikapur is the role model and other cities should adopt this model too.
In his radio programme today, Dr Raman Singh said in reference to the completion for first three years of Central Government under the leadership of Prime Minister Mr. Narendra Modi, on May 26, that earlier our country was stuck in the trap of socio-economic and development related problems. In general election of year 2014, Mr. Modi got the public verdict of rescuing the country from trap of problems and restoring the pride and honour of Mother India. Hard work and far-sighted vision of Mr. Modi has created an impactful image of the nation on the world. As per the sentiments of Constitution, states have been made members of Team India, and many decisions have been taken to strengthen cooperative federalism. Dr Raman Singh said that Mr. Modi has increased the States' revenue from 32% to 42% and has given them the right to spend it as per their resquirements.
GST Act to commence a new era of economic revolution

Mentioning about GST Act, Chief Minister said that- it is in compliance to the Constitution, resonating with the sentiment of cooperative federalism. To implement the 'One Nation, One Tax and One Market' system in the country, on initiative of Prime Minister Mr Modi, both the houses of parliament have passed GST Law and with that a new era of tax-reformations has begun in the country. States were members of the GST council formed for taking decision regarding GST. In addition, states' share in tax-revenue were also increased. Chief Minister talked in detail about the Prime Minister's decision of demonetization, surgical strike, zero-tolerance for terrorism, Prime Minister Jan-Dhan Scheme for poor people, Agriculture Irrigation Scheme for farmers, Prime Minister Crop Insurance Scheme, Prime Minister Housing Scheme, Bheem App for cashless transactions, Pradhan Mantri Mudra Yojana for self-employement, Pradhan Mantri Ujjwala Yojana for distribution of LPG gas connection to poor families, and also about campaigns such as Make-In-India, Digital India, Start-up India, Stand-up India.
Prime Minister's schemes touches lives of people belonging to every section of society
Dr Singh said- Prime Minister has implemented such schemes that none of the sections of society are untouched by its benefits. This is the reason why 'Sabke Sath Sabka Vikas' is our motto. On the occasion of centinary year of Pt. Deendayal Upadhyay, ot was decided that 'Lakshya Antyoday, Pran Antyoday-Path Antyoday' would be the guideline for government's policies and strategies. With strong will power of Mr. Modi, India has become the world's first country to demonetize 86% currency of the country. Demonetization has created an honest and patriotic environment, wherein hard working people are feeling secured and assured that government is valuing their honesty. Chief Minister said- as a result of demonetization, banks decreased the interest rate on house loans. It has also accelerated the progress in formation of cashless society.
No exam is the last exam of life, says Chief Minister to students
Chief Minister, in his radio programme today, congratulated the students who have successfully passed the 10th-12th board examinations and also encouraged the students, who failed to do so saying that instead of feeling disheartened about failing in examination or not getting the expected marks, one should rather work harder and prepare for the next exam. He said- I believe that no exam is the last exam of life. Life gives you many opportunities to prove your mettle. Dr Raman Singh was happy to see girls performing better in exam results of 23 out of 27 districts of state and said that this shows the promising results of government's efforts to promote girl education.
Adopt Ambikapur as Role Model for Cleanliness
Talking about the Clean India Mission of Prime Minister Mr. Narendra Modi, Dr Raman Singh said that Prime Minister's Clean India Mission is transforming the face of villages and cities. In the cleanliness survey conducted by Central Government on national-level, Ambikapur city of Chhattisgarh was found to be the number one city of the country. Chief Minister said- people in Chhattisgarh had enthusiastically welcomed the Clean India Mission but the results of implementation were not satisfactory when compared to other states. Chief Minister asked the listeners about their opinion in the context. In this episode, Dr Raman Singh congratulated the people of Sarguja district headquarters Ambikapur and also the administration there, thanking them for glorifying the name of the state. He added that it is a huge achievement for Ambikapur to secure first place in the category of city with population of 2 lakh. I insist that other cities should consider Ambikapur as role model and learn from it. Dr Singh praised the teamwork of people in Ambikapur, door-to-door garbage collection by women member of Clean Ambikapur Cooperative Society, use of battery-operated and manual rickshaws, collection of 17 solid waste in different areas, collection of solid and liquid waste separately, payment to women member involved in this work as 'user charge', and the strategy of creating public awareness towards hygiene habits.
Cleanliness Survey a Mirror
Chief Minister said- Cleanliness Survey is a mirror that time-totime reflects us the groundreality of progress made by different states and the country as a whole towards the goal of creating Clean India. These surveys and rankings motivates us to work in a better manner by rectifying out shortcomings. Chief Minister said- there can be multiple reasons behind other cities not securing the top rankings. I believe that we are going through a process. We have aimed to make Chhattisgarh clean as per the standards of Cleanliness Mission by October 2018, against the national target of creating Clean India by 2019, and we are moving ahead in that direction.
Chief Minister reads letter froma listener
Advises to stop wasting food in wedding-reception parties
In today's episode of 'Raman Ke Goth', Dr Raman Singh read a letter from listener Mr. Bhuvandas Jangade, resident of Sirsabandha of Bemetara district. The letter said- "Summer season is also a wedding season. I request you to talk about the unneccessary expenditure done on weddings these days, and appeal the parents, bride-groom, to spend minimum possible on such functions instead of making it too flashy. Water and food should not be wasted. Dowry should niether be given nor be taken. Mass Marriage should be encouraged." Chief Minister said after reading the letter that I agree with all the points mentioned by Mr. Jangade, which is why I chose to read the letter during the programme. I request the listeners to keep these points in mind, said Dr Singh.
number-715/Swarajya/Sana

मुख्यमंत्री से श्री भूपेश बघेल की मुलाकात का समय निर्धारित : सोलह मई की शाम होगी मुलाकात

रायपुर, 14 मई 2017
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री भूपेश बघेल को 16 मई को यहां अपने निवास कार्यालय में शाम 6.30 बजे मुलाकात का समय दिया है। इस आशय की सूचना मुख्यमंत्री के निज सचिव श्री ओ.पी. गुप्ता ने आज पत्र द्वारा श्री बघेल के निज सचिव को भेजी है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि मुख्यमंत्री जी 14 और 15 मई को लोक सुराज अभियान के तहत रायगढ़ और बालोद जिले के प्रवास पर हैं। अतः 16 मई को यहां उनके निवास कार्यालय में शाम 6.30 बजे मुलाकात का समय निर्धारित किया गया है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री से मिलने का समय देने के लिए श्री बघेल की ओर से उनके निज सचिव द्वारा पत्र लिखा गया था।   
क्रमांक-727/स्वराज्य

कार्य में लापरवाही : केसला के पटवारी निलंबित

रायपुर, 14 मई 2017
लोक सुराज अभियान के तहत मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज रायपुर जिले के आरंग विकासखण्ड के ग्राम केशला में चौपाल लगाकर लोगों से विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी ली। ग्रामीणों ने वहां के पटवारी श्री जोहर लाल गेंड्रे द्वारा असंयमित व्यवहार करने व कार्य में उदासीनता बरतने की शिकायत की। जिस पर कलेक्टर श्री ओ.पी.चौधरी के निर्देशन पर आरंग के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा पटवारी श्री गेंड्रे को सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विपरीत आचरण पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। श्री गेंड्रे का मुख्यालय तहसील कार्यालय आंरग निर्धारित किया गया है। इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। केशला हल्का का प्रभार पटवारी श्री डिगेश्वर साहू को सौंपा गया है।   
क्रमांक: 726/पवन

Raipur : Visitors to 'Gad Kalewa' listened to 'Raman Ke Goth' with rapt attention

 Raipur, 14 May 2017
The visitors at the Mahant Ghasidas-based 'Gadh Kalewa' listened to the 'Raman Ke Goth' while enjoying Chhattisgarhi delicacies today. Chief Minister Dr. Raman Singh in his address congratulated the students who have passed school Board examinations. He encouraged the students to work hard in future. Dr. Raman Singh spoke about Prime Minister Jan-Dhan Yojana, Prime Minister Housing Project, Skills' Up-gradation Scheme, Prime Minister Ujjwala Yojana, Make In India, Digital India and Start Up India. The visitors listened to the broadcast with rapt attention.

717/Chowdhary/Pradeep 

रायपुर : गढ़ कलेवा में छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का स्वाद लेते हुए लोगों ने सुना रमन के गोठ

रायपुर, 14 मई 2017

आकाशवाणी से प्रसारित मासिक रेडियो वार्ता ‘रमन के गोठ’ की 21वीं कड़ी को आज यहां महंत घासीदास संग्रहालय परिसर में स्थित गढ़ कलेवा में लोगों ने छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का स्वाद लेते हुए ध्यान से सुना। मुख्यमंत्री ने स्कूली छात्र-छात्राओं को परीक्षा में अच्छे परिणाम लाने पर उन्हें बधाई दी। परीक्षाओं में छात्राओं के अच्छे प्रदर्शन के लिए उन्हें उत्साहित किया। रेडियो वार्ता में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मेक इन इंडिया, डिजीटल इंडिया एवं स्टैंड अप इंडिया जैसी योजनाओं के बारे में जानकारी दी, जिसे श्रोताओं ने ध्यान से सुना। वार्ता सुनकर प्रतिक्रिया देते हुए श्री आदिल अहमद, नाजनीन परवीन, शाहीना कुरैशी, आदिबा कुरैशी, हंसराज और शाहिद कुरैशी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने  रमन के गोठ कार्यक्रम के प्रसारण में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की योजनाओं को बड़े प्रभावी ढंग से समझाया। साथ ही मुख्यमंत्री ने छात्र-छात्राओं के नियमित अध्ययन और बेहतर परिणाम के लिए प्रोत्साहित किया, जो उन्हें अच्छा लगा। 

क्रमांक-717/चौधरी

रायपुर : ‘चौपाल‘ में रेडियो श्रोता संघ के सदस्यों ने सुना ‘रमन के गोठ’

रायपुर, 14 मई 2017

आकाशवाणी के रायपुर केन्द्र से आज प्रसारित मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की मासिक रेडियो वार्ता ‘रमन के गोठ’ 21वीं कड़ी को आज यहां छत्तीसगढ़ रेडियो श्रोता संघ के सदस्यों ने सामूहिक रूप से सुना। श्रोता संघ के सरंक्षक और छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के अध्यक्ष श्री अशोक बजाज के निवास परिसर ‘चौपाल’ में बड़ी संख्या में रेडियो श्रोता एकत्रित हुए थे। संघ के अध्यक्ष श्री बजाज ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते कहा कि  मुख्यमंत्री ने आज के अपने प्रसारण में सामाजिक बुराई, बाल विवाह, दहेज प्रथा, भोजन की बर्बादी पर अच्छा संदेश दिया है। उन्होंने अपनी रेडियो वार्ता में प्रधानमंत्री की योजनाओं की जानकारी भी दी है। राज्य में 10वीं-12वीं की परीक्षाओं में बेटियों के अच्छे परिणाम पर खुशी जतायी और उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी। रेडियो श्रोता संघ सदस्य श्री मोहन लाल देवांगन ने कहा कि वे लगभग 20 वर्ष से 17 घंटे रेडियो सुन रहे हैं और श्रोता संघ से भी जुड़े हैं। वे अपने टेलरिंग की दुकान पर कैशलेश लेनदेन करते हैं और स्वच्छता के प्रति भी जागरूक है। श्री बजाज ने रेडियो श्रोताओं से भी शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में प्रेरक की भूमिका निभाने का आव्हान किया है। कार्यक्रम में सर्वश्री दुर्गा प्रसाद जोगी, रतन जैन, प्रकाश शर्मा, परसराम साहू, रेडियो श्रोता उपस्थित थे।

क्रमांक-716/पाराशर

जनकल्याणकारी योजनाओं की क्रियान्वयन की समीक्षा का कार्यक्रम है लोक सुराज : श्री अजय चंद्राकर

कोसमर्रा में आयोजित लोक समाधान शिविर में हुए शामिल
रायपुर, 14 मई 2017

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री अजय चंद्राकर ने आज ग्राम कोसमर्रा (विकासखण्ड-कुरूद) में लोक सुराज समाधान शिविर में शामिल हुए। इस मौके पर श्री चंद्राकर ने कहा कि अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों का शत-प्रतिशत निराकरण सुनिश्चित हो। श्री चंद्राकर ने गांव, गरीब और किसान सहित समाज के सभी वर्गों के लिए बनाई गई विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की धरातल पर क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने ईमानदारी और व्यक्तिगत रूचि लेकर योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने अधिकारियों को निर्देश दिए। श्री चंद्राकर ने बारी-बारी से अधिकारियों को बुलाकर विभागवार कोसमर्रा क्लस्टर में मिले आवेदनों के निराकरण की समीक्षा की।
अधिकारियों ने बताया कि कोसमर्रा क्लस्टर में कुल 818 आवेदन मिले, जिनमें 548 प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना संबंधी आवेदन हैं। श्री चंद्राकर ने खाद्य विभाग की समीक्षा के दौरान यह सुनिश्चित् करने कहा कि हर पात्र आवेदक को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत् गैस चूल्हा मिले। समाज कल्याण विभाग को मिले आवेदनों की भी शिविर में समीक्षा की गई। समाज कल्याण के अधिकारियों ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए तीन पात्र लोगों के प्रकरण को स्वीकृत किया गया है। इस मौके पर पंचायत मंत्री ने यह सुनिश्चित् करने कहा कि सभी आवेदकों को लिखित में योजना के तहत् पात्रता-अपात्र संबंधी सूचना दी जाए, जिससे कि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी ना हो।
राजस्व विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कोसमर्रा क्लस्टर में 34 मांग और 19 शिकायत संबंधी आवेदन मिले, जिनका शत-प्रतिशत निराकरण कर लिया गया। उन्होंने सभी अधिकारियों को सुनिश्चित् करने कहा कि शिविरों में मिले आवेदनों का गुणवत्तापूर्वक निराकरण किया जाए। इस मौके पर पंचायत मंत्री ने बिहान योजना के तहत् कोसमर्रा में 20 महिला समूह के गठन की जानकारी मिलने पर खुशी जताई। शिविर में धमतरी जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रघुनंदन साहू, ं जनपद अध्यक्ष कुरूद श्रीमती पूर्णिमा साहू, उपाध्यक्ष श्री छत्रपाल बैस, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बबीता जैन सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
क्रमांक-725/ओम

टेका-हरदी स्टापडेम सह रपटा के लिए 2.82 करोड़ रूपए मंजूर

रायपुर, 14 मई 2017
राज्य शासन द्वारा राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ विकासखण्ड में छिपानाला पर टेका-हरदी स्टापडेम सह रपटा योजना के निर्माण के लिए दो करोड़ 82 लाख रूपए मंजूर किए गए हैं। जल संसाधन विभाग ने इस आशय का आदेश यहां मंत्रालय (महानदी भवन) से जारी कर दिया है। इस योजना से निस्तार, भू-जल संवर्धन और किसानों को उनके स्वयं के साधन से एक सौ हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिलेगी। 
क्रमांक-723/काशी

बम्हनी जलाशय की नहरों के मरम्मत और लाइनिंग के लिए 1.60 करोड़ रूपए स्वीकृत

रायपुर, 14 मई 2017
राज्य सरकार के जल संसाधन विभाग  द्वारा बलौदाबजार-भाटापारा जिले के कसडोल विकासखण्ड में बम्हनी जलाशय के शीर्ष कार्य और नहरों की मरम्मत तथा लाईनिंग के लिए एक करोड़ 60 लाख रूपए स्वीकृत किए गए हैं। नहरों की मरम्मत और लाईनिंग के बाद जलाशय की पूर्ण रूपांकित क्षेत्र 133.60 हेक्टेयर में सिंचाई हो सकेगी। इस आशय का आदेश यहां मंत्रालय (महानदी भवन) से जारी कर दिया गया है।
क्रमांक-724/काशी

रायपुर : कामगारों ने सुना रमन के गोठ

रायपुर 14 अपैल 2017

 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की मासिक रेडियोवार्ता रमन के गोठ की 21वीं कड़ी आज राजधानी रायपुर के गांधी मैदान स्थित चावड़ी में विभिन्न गांवो से आये कामगारों ने सुना । आकाशवाणी के रायपुर केन्द्र से आज प्रसारित  रेडियो कार्यक्रम को सुनकर सर्वश्री ऋषि राम साहू नवागांव, जगतपाल, शंकर साहू, पवन साहू कचना, खेमलाल देवांगन खोरपा, कृष्ण कुमार ध्रुव दतरेंगा-सेजबहार, लतेलू कचना, केशव साहू केसरा दुर्ग, शत्रुहन बेतर, अतवारी भटगांव खोरपा, हेमराज, अर्जुन खुड़मुड़ी ने एक मत से कहा कि रेडियो वार्ता में हमें महत्वपूर्ण जानकारी मिली है । इसमें बेटियों को पढ़ाने की बात सबसे अच्छी लगी। गांवांे में साफ-सफाई और स्वच्छता अभियान के माध्यम से घरों में शौचालय बनाकर उसका उपयोग करने की जानकारी को गांव में जाकर बतायेगें और इस पर अमल भी करंेगे। कामगारों ने कहा कि समाधान शिविर में जन समस्याओं का समाधान हो रहा है। साथ ही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी मिल रही है।

क्रमांक-718/सी.एल.

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...