रायपुर,
14 मई 2017
राज्य सरकार के जल संसाधन विभाग द्वारा बलौदाबजार-भाटापारा
जिले के कसडोल विकासखण्ड में बम्हनी जलाशय के शीर्ष कार्य और नहरों की
मरम्मत तथा लाईनिंग के लिए एक करोड़ 60 लाख रूपए स्वीकृत किए गए हैं। नहरों
की मरम्मत और लाईनिंग के बाद जलाशय की पूर्ण रूपांकित क्षेत्र 133.60
हेक्टेयर में सिंचाई हो सकेगी। इस आशय का आदेश यहां मंत्रालय (महानदी भवन)
से जारी कर दिया गया है।
क्रमांक-724/काशी