Sunday, 14 May 2017

रायपुर : गढ़ कलेवा में छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का स्वाद लेते हुए लोगों ने सुना रमन के गोठ

रायपुर, 14 मई 2017

आकाशवाणी से प्रसारित मासिक रेडियो वार्ता ‘रमन के गोठ’ की 21वीं कड़ी को आज यहां महंत घासीदास संग्रहालय परिसर में स्थित गढ़ कलेवा में लोगों ने छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का स्वाद लेते हुए ध्यान से सुना। मुख्यमंत्री ने स्कूली छात्र-छात्राओं को परीक्षा में अच्छे परिणाम लाने पर उन्हें बधाई दी। परीक्षाओं में छात्राओं के अच्छे प्रदर्शन के लिए उन्हें उत्साहित किया। रेडियो वार्ता में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मेक इन इंडिया, डिजीटल इंडिया एवं स्टैंड अप इंडिया जैसी योजनाओं के बारे में जानकारी दी, जिसे श्रोताओं ने ध्यान से सुना। वार्ता सुनकर प्रतिक्रिया देते हुए श्री आदिल अहमद, नाजनीन परवीन, शाहीना कुरैशी, आदिबा कुरैशी, हंसराज और शाहिद कुरैशी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने  रमन के गोठ कार्यक्रम के प्रसारण में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की योजनाओं को बड़े प्रभावी ढंग से समझाया। साथ ही मुख्यमंत्री ने छात्र-छात्राओं के नियमित अध्ययन और बेहतर परिणाम के लिए प्रोत्साहित किया, जो उन्हें अच्छा लगा। 

क्रमांक-717/चौधरी

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...