Sunday, 14 May 2017

टेका-हरदी स्टापडेम सह रपटा के लिए 2.82 करोड़ रूपए मंजूर

रायपुर, 14 मई 2017
राज्य शासन द्वारा राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ विकासखण्ड में छिपानाला पर टेका-हरदी स्टापडेम सह रपटा योजना के निर्माण के लिए दो करोड़ 82 लाख रूपए मंजूर किए गए हैं। जल संसाधन विभाग ने इस आशय का आदेश यहां मंत्रालय (महानदी भवन) से जारी कर दिया है। इस योजना से निस्तार, भू-जल संवर्धन और किसानों को उनके स्वयं के साधन से एक सौ हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिलेगी। 
क्रमांक-723/काशी

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...