रायपुर, 14 मई 2017
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री भूपेश बघेल को 16 मई को यहां अपने निवास कार्यालय में शाम 6.30 बजे मुलाकात का समय दिया है। इस आशय की सूचना मुख्यमंत्री के निज सचिव श्री ओ.पी. गुप्ता ने आज पत्र द्वारा श्री बघेल के निज सचिव को भेजी है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि मुख्यमंत्री जी 14 और 15 मई को लोक सुराज अभियान के तहत रायगढ़ और बालोद जिले के प्रवास पर हैं। अतः 16 मई को यहां उनके निवास कार्यालय में शाम 6.30 बजे मुलाकात का समय निर्धारित किया गया है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री से मिलने का समय देने के लिए श्री बघेल की ओर से उनके निज सचिव द्वारा पत्र लिखा गया था।
क्रमांक-727/स्वराज्य