रायपुर, 14 मई 2017
मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह लोक सुराज अभियान के तहत आज अचानक जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम सिर्री (विकासखंड पामगढ़) पहुंचे। चौपाल के पास ही एक व्यक्ति खिलौने बेच रहा था। चौपाल में बच्चे भी बड़ी संख्या में मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने खिलौने बेच रहे ठेलेवाले से खिलौने खरीदकर बच्चों को बांटे। खिलौने पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। बच्चों ने मुख्यमंत्री को खिलौने के लिए धन्यवाद दिया।
क्रमांक-720/पवन