रायपुर 14 अपैल 2017
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की मासिक रेडियोवार्ता रमन के गोठ की 21वीं कड़ी आज राजधानी रायपुर के गांधी मैदान स्थित चावड़ी में विभिन्न गांवो से आये कामगारों ने सुना । आकाशवाणी के रायपुर केन्द्र से आज प्रसारित रेडियो कार्यक्रम को सुनकर सर्वश्री ऋषि राम साहू नवागांव, जगतपाल, शंकर साहू, पवन साहू कचना, खेमलाल देवांगन खोरपा, कृष्ण कुमार ध्रुव दतरेंगा-सेजबहार, लतेलू कचना, केशव साहू केसरा दुर्ग, शत्रुहन बेतर, अतवारी भटगांव खोरपा, हेमराज, अर्जुन खुड़मुड़ी ने एक मत से कहा कि रेडियो वार्ता में हमें महत्वपूर्ण जानकारी मिली है । इसमें बेटियों को पढ़ाने की बात सबसे अच्छी लगी। गांवांे में साफ-सफाई और स्वच्छता अभियान के माध्यम से घरों में शौचालय बनाकर उसका उपयोग करने की जानकारी को गांव में जाकर बतायेगें और इस पर अमल भी करंेगे। कामगारों ने कहा कि समाधान शिविर में जन समस्याओं का समाधान हो रहा है। साथ ही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी मिल रही है।
क्रमांक-718/सी.एल.