रायपुर, 14 मई 2017
लोक सुराज अभियान के तहत मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज रायपुर जिले के आरंग विकासखण्ड के ग्राम केशला में चौपाल लगाकर लोगों से विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी ली। ग्रामीणों ने वहां के पटवारी श्री जोहर लाल गेंड्रे द्वारा असंयमित व्यवहार करने व कार्य में उदासीनता बरतने की शिकायत की। जिस पर कलेक्टर श्री ओ.पी.चौधरी के निर्देशन पर आरंग के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा पटवारी श्री गेंड्रे को सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विपरीत आचरण पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। श्री गेंड्रे का मुख्यालय तहसील कार्यालय आंरग निर्धारित किया गया है। इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। केशला हल्का का प्रभार पटवारी श्री डिगेश्वर साहू को सौंपा गया है।
क्रमांक: 726/पवन