रायपुर 27 जून 2017
छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा सुरक्षा उपकरण सहायता योजना के तहत वर्ष 2016-17 में प्रदेश के 29 हजार पंजीकृत निर्माणी श्रमिकों को 17 करोड़ 53 लाख 86 हजार रूपये की सहायता दी गई है। मंडल द्वारा योजना के तहत भवन तथा अन्य सन्निर्माण कार्य में लगे पंजीकृत श्रमिकों को दो वर्ष में एक बार सुरक्षा उपकरण के लिये सी.एस.आई.डी.सी. द्वारा निर्धारित दर या पन्द्रह सौ रूपये जो भी कम हो सहायता राशि दी जाती है। योजना के तहत हेलमेट, जूता, दास्ताना, सेफ्टी जैकेट एवं मास्क खरीदने के पश्चात बिल आवेदन के साथ मंडल में प्रस्तुत करने पर भुगतान करने का प्रावधान है।
क्रमांक 1345/ सी.एल.