रायपुर, 27 जून 2017
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) स्थित उनके कार्यालय कक्ष में पूर्व विधायक लाल महेन्द्र सिंह टेकाम के नेतृत्व में बालोद जिले के दल्लीराजहरा स्थित शासकीय नेमीचंद जैन कला-वाणिज्य महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने कॉलेज में बाउण्ड्रीवाल निर्माण और रसायन तथा गणित विषय में स्नातकोत्तर कक्षाएं प्रारंभ करने के संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा और मुख्यमंत्री को अभिनंदन पत्र भेंट किया। प्रतिनिधि मंडल में महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री जयदीप गुप्ता सहित सर्वश्री स्वाधीन जैन, मिलन निषाद, आशीष शर्मा और श्रीमती कुसुम शर्मा शामिल थीं।
क्रमांक-1352/सोलंकी