रायपुर, 27 जून 2017
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में कौशल विकास और तकनीकी शिक्षा विभाग की बैठक लेकर राज्य में युवाओं के लिए संचालित कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों की समीक्षा की। डॉ. सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेती, पशुपालन और दूध उत्पादन जैसे व्यवसायों में रोजगार की अच्छी संभावनाएं हैं। इसे ध्यान में रखकर ग्रामीण युवाओं को इन सेक्टरों में कौशल प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए, ताकि प्रशिक्षित होकर वे आत्मनिर्भर बनें और परिवार की आमदनी बढ़ाने में भी सहायक हों। बैठक में कौशल विकास और तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अमन कुमार सिंह, कौशल विकास और तकनीकी शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती रेणुजी पिल्ले और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।