Tuesday, 27 June 2017

दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन से गरीबों को मिली सूदखोरों से मुक्ति- श्री अमर अग्रवाल

लक्ष्य प्राप्त करने वाले मिशन प्रबंधकों और बैंको को कार्यशाला में किया गया सम्मानित
रायपुर, 27 जून 2017


 नगरीय प्रशासन और विकास मंत्री श्री अमर अग्रवाल आज यहां न्यू सर्किट हाउस में दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन ,बैंकर्स एवं मिशन प्रबंधकों की कार्यशाला में शामिल हुए। कार्यशाला में दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के लक्ष्य एवं त्रैमासिक प्रगति पर चर्चा की गई। कार्यशाला में बताया गया कि स्वरोजगार के लिये व्यक्तिगत  और समूह ऋण वितरण के मामले में प्रथम स्थान पर रहा। कार्यशाला में श्री अग्रवाल ने कहा कि जो भी लक्ष्य तय किये गये हैं कोशिश करें कि तीसरी तिमाही में ही लक्ष्यों को पूरा कर लिया जाये। उन्होंने बैंकों से अपील की कि जो ऋण के आवेदन बैंकों को मिल चुके हैं उनका निराकरण जल्द से जल्द करने की कोशिश करें। उन्होंने बैंकों से सर्विस एरिया बढ़ाने की भी अपील की गई। श्री अग्रवाल ने मिशन प्रबंधकों से कहा कि उनका काम बैंकों के रीपेमेंट की भी चिंता करना है। उन्होंने कहा कि ऋण लेने वालों को समय से ऋण चुकाने के लिये भी प्रेरित करें। त्रैमासिक प्रगति की समीक्षा के दौरान बताया गया कि वर्ष 2016-17 में व्यक्तिगत, समूह एवं बैंक लिंकेज का करीब 57 करोड़ का ऋण वितरण किया जा चुका है। जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में करीब 30 करोड़ का ऋण वितरण किया गया था। कार्यशाला के अंत में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बैंक और मिशन प्रबंधकों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यशाला में नगरीय प्रशासन के विशेष सचिव डॉ रोहित यादव, संचालक श्री निरंजन दास एवं सभी बैंको के अधिकारी उपस्थित रहे।
क्रमांक-1346 / नितिन

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...