Tuesday, 27 June 2017

राजधानी रायपुर में 29 जून को मनाया जाएगा सांख्यिकी दिवस

रायपुर, 27 जून 2017
 राज्य सरकार के आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय द्वारा गुरूवार 29 जून को यहां सिविल लाइन स्थित नवीन विश्राम भवन के सभाकक्ष में सवेरे 10.30 बजे सांख्यिकी दिवस का आयोजन किया जाएगा। यह दिवस हर साल भारत के प्रसिद्ध सांख्यिकी वैज्ञानिक प्रोफेसर पी.सी. महालनोबिश की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है। आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय द्वारा इस अवसर पर यहां नवीन विश्राम भवन में सांख्यिकी दिवस समारोह में छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के महानिदेशक डॉ. के. सुब्रमणियम और राज्य योजना आयोग के सदस्य प्रोफेसर दिनेश मरोठिया सहित कई विषय-विशेषज्ञ, प्रबुद्ध नागरिक और वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। यह आयोजन केन्द्र सरकार के राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण के रायपुर स्थित आंचलिक कार्यालय के सहयोग से किया जा रहा है। 
क्रमांक-1355/स्वराज्य

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...