रायपुर, 27 जून 2017
केन्द्रीय कौशल विकास मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री राजीव प्रताप रूड़ी कल 28 जून को नई दिल्ली से सुबह 6.45 बजे नियमित विमान द्वारा रवाना होकर 8.45 बजे रायपुर आएंगे। वे मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। श्री रूड़ी सवेरे 8.50 बजे यहां राज्य अतिथि गृह ‘पहुना’ में कुछ देर रूकने के बाद सवेरे 10.30 बजे मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के निवास पहुंचकर उनसे सौजन्य मुलाकात करेंगे। वे मुख्यमंत्री के साथ सवेरे 11 बजे यहां नया रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) पहुंचेंगे और कौशल विकास कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। श्री रूड़ी मुख्यमंत्री के साथ मंत्रालय से दोपहर एक बजे डोंगरगढ़ (जिला-राजनांदगांव) के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां हाथकरघा वितरण कार्यक्रम सहित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। केन्द्रीय मंत्री श्री रूड़ी दोपहर 3 बजे डोंगरगढ़ से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर दोपहर 3.30 बजे रायपुर पहुंचेंगे और 5 बजे भनपुरी में केन्द्रीय प्लास्टिक इंजीनियरिंग संस्थान (सिपेट) के कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री रूड़ी शाम 6 बजे भनपुर से रवाना होकर यहां माना स्थित स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचेंगे और शाम 7.25 बजे नियमित विमान द्वारा नई दिल्ली रवाना होंगे।
क्रमांक-1351/सुदेश