सर्वश्री गगन गिरी, लालदास और पीयूष लहरे को मिली सफलता
रायपुर एक जून 2017
छत्तीसगढ़
के उत्कर्ष ट्रायबल यूथ इंस्टीटयूट नई दिल्ली के तीन छात्रों ने संघ लोक
सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता हासिल की हैं । कल आये परिणाम में छत्तीसगढ़
के श्री गगन गिरी ने 710, श्री लाल दास ने 746 और श्री पीयूष लहरे ने 977
रैंक हासिल की हैं। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की पहल पर राज्य के आदिवासी,
अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़े वर्गो के बच्चों के लिए भारतीय प्रशासनिक
सेवाओं की तैयारियों के लिए नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ ट्रायबल यूथ होस्टल
प्रारंभ करने के बाद पहली बार तीन विद्यार्थियों ने एक साथ संघ लोक सेवा
आयोग की परीक्षा में अंतिम रूप से सफलता प्राप्त की है। मुख्यमंत्री डॉ.
रमन सिंह ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी है।
छत्तीसगढ़ उत्कर्ष ट्रायबल यूथ इंस्टीटयूट नई दिल्ली के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. दिनेश ओझा ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों में से अ़न्य पिछड़ा वर्ग के सुपेला, भिलाई निवासी श्री लालदास, अनुसूचित जाति वर्ग के लोरमी जिला मुंगेली निवासी श्री गगन गिरी और अनुसूचित जाति वर्ग के राजनांदगांव निवासी श्री पीयूष लहरे शामिल है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2013 में नई दिल्ली के द्वारका में प्रारंभ किये गये इस ट्रायबल यूथ होस्टल में लगभग 50 विद्यार्थियों को अखिल भारतीय स्तर की प्रशासनिक सेवा परीक्षाओं की तैयारियों के लिए कोचिंग संस्थाओं के माध्यम से प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार परीक्षाओं की कोचिंग, आवास, भोजन और अन्य व्यवस्थायें निःशुल्क प्रदान की जाती है। इस संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त 30 विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा परीक्षा में भी सफलता हासिल की है।
छत्तीसगढ़ उत्कर्ष ट्रायबल यूथ इंस्टीटयूट नई दिल्ली के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. दिनेश ओझा ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों में से अ़न्य पिछड़ा वर्ग के सुपेला, भिलाई निवासी श्री लालदास, अनुसूचित जाति वर्ग के लोरमी जिला मुंगेली निवासी श्री गगन गिरी और अनुसूचित जाति वर्ग के राजनांदगांव निवासी श्री पीयूष लहरे शामिल है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2013 में नई दिल्ली के द्वारका में प्रारंभ किये गये इस ट्रायबल यूथ होस्टल में लगभग 50 विद्यार्थियों को अखिल भारतीय स्तर की प्रशासनिक सेवा परीक्षाओं की तैयारियों के लिए कोचिंग संस्थाओं के माध्यम से प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार परीक्षाओं की कोचिंग, आवास, भोजन और अन्य व्यवस्थायें निःशुल्क प्रदान की जाती है। इस संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त 30 विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा परीक्षा में भी सफलता हासिल की है।
क्रमांक-990/सीआईसी