रायपुर, 01 जून 2017
छत्तीसगढ़ के परिवहन मंत्री श्री राजेश मूणत आज झारखण्ड की राजधानी राची में दोनों राज्यों के बीच परिवहन समझौते के लिए आयोजित बैठक में शामिल हुए। बैठक में वर्तमान जरूरतों को देखते हुए पूर्व में दोनों राज्यों के बीच हुए समझौते के तहत निर्धारित मार्गों के फेरों में बढ़ोत्तरी करने सहित झारखण्ड राज्य से नौ नवीन मार्गों के प्रस्तावों पर भी विचार किया गया। इसके अलावा लम्बी दूरी के लिए चलने वाहनों की बैठान क्षमता के बारे में चर्चा की गई। इसमें यह तय किया गया कि पारस्परिक यातायात समझौते के तहत चलने वाहनों में चालक और परिचालक को छोड़कर यात्रियों की सीटें 32 से कम नहीं होंगी। इस बात पर भी विचार किया गया कि 250 किलोमीटर से ज्यादा दूरी वाले मार्गों में 203 इंच व्हीलबेस से कम आकार की बसें नहीं चलनी चाहिए।
क्रमांक-994/स्वराज्य